न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में अपनी तारीफों के पुल बांधते दिखे. उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जिनमें वो बिना रुके खुद के बारे में अच्छा-अच्छा बोले जा रहे थे. ट्रंप ने कहा, "आज, मैं यूएन जनरल असेंबली के सामने उस अभूतपूर्व विकास की बात करने के लिए  खड़ा हूं जो हमने हासिल किया है. मेरे शासनकाल में वो चीजें की गई हैं जो अमेरिका के इतिहास में पहले कभी नहीं की गईं."


ट्रंप ने बताया फेक न्यूज़
ऐसी बातें सुनने के बाद हॉल ठहाकों से गूंज उठा जिसके बाद ट्रंप ने झेंपते हुए कहा कि उन्हें ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी. घटना की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में तमाम देशों के शासनाध्यक्षों की जो हंसी पूरी दुनिया ने सुनी, वो उनके लिए नहीं थी. वो सभी लोग उनपर नहीं बल्कि उनके साथ हंस रहे थे.





राष्ट्रपति ट्रंप ने शासनाध्यक्षों के उनपर हंसने की खबर को झूठ बताया है. एक बार फिर बता दें कि महासभा में जैसे ही ट्रंप ने अपने शासनकाल में हुई अमेरिकी की ऐतिहासिक आर्थिक प्रगति की बात की, सभी हंस पड़े. बुधवार को ट्रंप ने कहा, ‘‘वे लोग मुझपर नहीं हंस रहे थे. वे लोग मेरे साथ हॅंस रहे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें मजा आया. वो मेरे ऊपर नहीं हंस रहे थे.’’


ट्रंप ने कहा, ‘‘फेक न्यूज़ में कहा गया कि लोग राष्ट्रपति ट्रंप पर हंस रहे थे. वो मेरे ऊपर नहीं हंस रहे थे. लोगों को मेरे साथ मजा आया. हम साथ में हंस रहे थे. हमें मजा आया. मैंने जो किया है, वह उसका सम्मान करते हैं.’’


ये भी देखें


मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड