वॉशिंगटन: राजनीति में बातचीत का गिरता स्तर भारत समेत दुनिया भर में बहस का विषय है. भारत में देश के पक्ष-विपक्ष के दो प्रमुख नेताओं नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के लिए बीते समय में जैसी बातों का इस्तेमाल किया गया है उन्हें यहां लिखा जाना भी सही नहीं होगा. लेकिन अन्य मामलों की तरह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे भी उस स्तर पर ले गए हैं जो एक राष्ट्रपति की मर्यादा को शोभा नहीं देता. उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल नाम की एक एडल्ट स्टार के लिए कहा है कि स्टॉर्मी का चेहरा 'घोड़े के जैसा' है.


ट्रंप ने ये बात चोरी छिपे नहीं, बल्कि ट्विटर पर खुल कर कही है. उन्होंने स्टॉर्मी के लिए 'हॉर्सफेस' जैसी आपत्तिजनक बात का इस्तेमाल तब किया जब इस एडल्ट स्टार की याचिका एक जज ने खारिज कर दी. डेनियल ने ये याचिका ट्रंप के खिलाफ मानहानी के आरोप में दाखिल की थी और इसके खारिज किए जाने के बाद ट्रंप एक बार फिर भूल गए कि वो दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति हैं.


जज के इस फैसले के बाद ट्रंप ने लिखा, "फेडरल जज ने स्टॉर्मी की उस याचिक को खारिज कर दिया जो उसने ट्रंप के खिलाफ दायर की थी. ट्रंप को पूरी कानूनी फिस मिलेगी." उन्होंने आगे लिखा कि अब वो 'घोड़े जैसे मुंह वाली' और उसके थर्ड क्लास वकील को टेक्सास में सबक सिखा सकते हैं. उन्होंने ये भी लिखा कि अब स्टॉमी उस चिट्ठी की पुष्टी करेंगी जिस पर उन्होंने दस्तखत किए थे. वो उनके बारे में कुछ नहीं जानती, वो बिल्कुल झूठी हैं.






स्टॉर्मी ने इसका जवाब व्यंग्यात्मक लहज़े में देते हुए लिखा, "लेडीज़ एंड जेंटलमेन, आपके सामने पेश हैं अमेरिका के राष्ट्रपति." वो आगे लिखती हैं कि अपनी नाकामियों, महिलाओं के ख़िलाफ़ नफ़रत और ट्वीटर पर अपने ऊपर एक बार फिर नियंत्रण नहीं होने का ट्रंप ने क्या खूब प्रदर्शन किया है. स्टॉर्मी ने ट्रंप के ऐसे बर्ताव को जानवरों जैसा करार दिया और उन्हें 'नन्हा-मुन्ना' भी बुलाया.






क्या है पूरा मामला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वकील माइकल कोहेन को 100,000 डॉलर से अधिक पैसे दिए थे. इसका खुलासा एक रिपोर्ट से हुआ है. इस पैसे का इस्तेमाल कोहेन ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान स्टॉर्मी के साथ 'हश अग्रीमेंट' यानी किसी को चुप कराए जाने वाले करार के लिए किया था. इससे जुड़े दस्तावेज पर राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर हैं और इसे अमेरिका के ऑफिस ऑफ गवर्मेट एथिक्स ने जारी किया था.


हालांकि, इस दस्तावेज में यह खुलासा नहीं किया गया है कि कोहेन ने इन पैसों का इस्तेमाल किस उद्देश्य में किया था. ट्रंप के वकीलों को कहना है कि कोहेन द्वारा पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को दी गई 130,000 डॉलर की रकम के बदले ट्रंप ने यह भुगतान किया है. डेनियल्स को ट्रंप के साथ कथित संबंधों को लेकर अपना मुंह बंद रखने के लिए यह राशि दी गई थी.


हालांकि, ट्रंप ने डेनियल्स के साथ किस तरह के संबंध से इंकार किया है. डेनियल्स ने दावा किया है कि जुलाई 2006 में ट्रंप के साथ उनके सहमतिपूर्ण यौन संबंध थे. दस्तावेज के मुताबिक, "2016 में डोनाल्ड जूनियर ट्रंप के एक वकील ने माइकल कोहेन को ये पैसे दिए थे." इसी के मुताबिक, "कोहेन ने खर्च की गई राशि की अदायगी की मांग की थी, जिसे ट्रंप ने 2017 में पूरा कर दिया था. यह रकम 100,001-250,000 डॉलर के बीच की थी और इस पर ब्याज दर शून्य था."


ये भी देखें


घंटी बजाओ : फुल एपिसोड