डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन सरकार को बताया भ्रष्ट, कहा- युद्ध की स्थिति में चीन से हार जाएगा अमेरिका
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन सरकार को भ्रष्ट सरकार बताते हुए अभी तक की कमजोर सरकार बताया है. उनका कहना है कि अगर चीन के साथ युद्ध हुआ तो अमेरिका हार सकता है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि बाइडेन सरकार काफी कमजोर सरकार है. उनका कहना है कि 'चीन के साथ एक युद्ध में अमेरिका बहुत अच्छी तरह से समाप्त हो सकता है. बीजिंग अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता है. जिसका कारण अब कमजोर और भ्रष्ट सरकार है.'
डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब चीन और अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के बीच आपसी मतभेद को लेकर स्विट्जरलैंड में बातचीत चल रही है. वहीं दुनिया के दो सबसे बड़े अर्थव्यवस्था वाले देश बीते 18 महीने व्यापार विवाद में उलझे हुए हैं. ट्रंप ने साल 2018 में चीन के साथ ट्रेड वार शुरू किया था. जिसके बाद एक-दूसरे की वस्तुओं, मेक्निकल पार्ट और तैयार माल को खरीदने पर रोक लगा दी गई थी.
वर्तमान में चीन और अमेरिका के संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं. दोनों देश वर्तमान में व्यापार सहित विभिन्न मुद्दों पर कड़वे टकराव में लगे हुए हैं. कोरोना वायरस महामारी की सामने आने और विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक सैन्य ताकत और मानवाधिकार हनन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
ट्रंप ने एक बयान में जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अमेरिकी चुनाव में धांधली होने के कारण अब अमेरिका का भविष्य अंकारमय हो गया है. अमेरिका पहले की तुलना में अब काफी कमजोर हो गया है, जिसका कारण भ्रष्ट नेतृत्व है. हम चीन के साथ युद्ध में बहुत अच्छी तरह से समाप्त हो सकते हैं जो अब संयुक्त राज्य अमेरिका का सम्मान नहीं करता है.'
इसे भी पढ़ेंः
Mundra Port Drug Case: NIA को सौंपी गुजरात पोर्ट पर पकड़े गए ड्रग्स केस की जांच, मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू