वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीवाली समारोह मनाया. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर दीवाली की बधाई दी. अपने बधाई ट्वीट में वह ‘हिंदुओं’ का जिक्र करना भूल गये. हालांकि इस भूल की ओर लोगों के इशारा करने के बाद भी उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में इसे नहीं जोड़ा. ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ऐतिहासिक रूजवेल्ट रूम में दीवाली आयोजन की मेजबानी की. इस आयोजन में कई प्रमुख भारतीय मूल के अमेरिकियों, भारतवंशी प्रशासकों और राजनयिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया.


डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले ट्वीट में हिंदुओं को बधाई देना भूल गये. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीवाली आयोजन के यूट्यूब लिंक के साथ ट्वीट किया, ‘‘आज हमलोग दीवाली मनाने के लिये जमा हुए हैं. इस त्योहार को अमेरिका और दुनियाभर में बौद्ध, सिख और जैन धर्म के लोग मनाते हैं. अपने परिवार और दोस्तों के साथ लाखों लोग दिया जलाकर नये साल की शुरुआत के लिये जमा हुए हैं.’’





लोगों ने तुरंत यह गलती पहचान ली कि ट्रंप ‘हिंदुओं’ को बधाई देना भूल गये हैं. हिंदुओं के लिये दीवाली सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. ‘सीएनएन’ के कांग्रेस संवाददाता मनु राजू ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह एक प्रमुख हिंदू त्योहार है.’’ इसके बाद ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट किया लेकिन उन्होंने फिर वही गलती दोहरायी. ट्रंप ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘‘आज हमलोग दीवाली मनाने के लिये जमा हुए हैं. इस त्योहार को अमेरिका और दुनियाभर में बौद्ध, सिख और जैन धर्म के लोग मनाते हैं. अपने परिवार और दोस्तों के साथ लाखों लोग दिया जलाकर नये साल की शुरुआत के लिये जमा हुए हैं.’’


ट्रंप के इस ट्वीट के बाद राजू ने फिर लिखा, ‘‘दीवाली पर अपने पहले बधाई संदेश में हिंदुओं को शामिल नहीं करने के बाद ट्रंप ने फिर से बधाई संदेश ट्वीट किया. लेकिन उनके इस ट्वीट में भी हिंदुओं का जिक्र नहीं है.’’


सोशल मीडिया पर कई लोगों ने राजू का समर्थन किया. इसके बाद राष्ट्रपति ने अपना दूसरा ट्वीट डिलीट कर दिया और तीसरा ट्वीट किया. अपने तीसरे ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, ‘‘व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में आज दोपहर दीवाली समारोह की मेजबानी करना मेरे लिये बेहद सौभाग्य की बात है. यह हिंदुओं का रोशनी का त्योहार है.''





बहरहाल व्हाइट हाउस ने ट्रंप के कई ट्वीट को लेकर पूछे गये सवालों और उन आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि उन्होंने अपने ट्वीट में हिंदुओं का उल्लेख नहीं किया.’