US Donald Trump Administration: अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हरा दिया. वो देश के 47वें राष्ट्रपति बन गए. ये दूसरी बार है, जब ट्रंप ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता है. चुनाव जीतते ही ट्रंप एक्शन मोड में हैं और नए कार्यकाल के लिए कई लोगों की नियुक्ति अलग-अलग पदों कर रहे हैं. इस कड़ी में अब उन्होंने लेबनानी अमेरिकी व्यवसायी मसाद बौलोस का नाम जोड़ दिया है. वो ट्रंप की बेटी टिफ़नी के ससुर हैं. उन्हें बीते रविवार (1 दिसंबर) को ट्रंप प्रशासन में अरब और मध्य पूर्वी मामलों के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में चुना गया है.
बौलोस ने मिशिगन में अरब अमेरिकी समुदाय को ट्रंप के समर्थन में खड़ा करने में काफी मदद पहुंचाई थी. इसके लिए उन्होंने बड़ी अरब अमेरिकी आबादी वाले क्षेत्रों में दर्जनों बैठक की थी. इस वजह से ही ट्रंप को मिशिगन और अन्य स्विंग राज्यों में जीत हासिल करने में काफी मदद मिली थी. इसमें बहुसंख्यक अरब अमेरिकी शहर डियरबॉर्न हाइट्स भी शामिल है, जहां ट्रंप को धमाकेदार जीत हासिल हुई.
मसाद बौलोस को नामित करने को लेकर ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि वह लंबे समय से रिपब्लिकन और कंजर्वेटिव मूल्यों के समर्थक रहे हैं, जो मेरे अभियान का हिस्सा हैं. उन्होंने अरब अमेरिकी समुदाय के साथ नए गठबंधन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
मसाद बौलोस कर चुके हैं बड़ी मांग
बौलोस पहले लेबनान से जुड़े मुद्दों पर काम करने की मांग कर चुके हैं. बता दें कि प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा पदों के लिए ट्रंप द्वारा चुने गए अन्य लोगों में ऐसे भी लोग हैं, जो इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कट्टर समर्थक हैं. ट्रंप द्वारा चुने गए रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक, अल-अक्सा मस्जिद की जगह एक बाइबिल यहूदी मंदिर के पुनर्निर्माण की वकालत की थी.
ट्रंप की राजनीति में परिवारों का योगदान
ट्रंप लंबे समय से अपने परिवार के सदस्यों और उनके रिश्तेदारों को प्रमुख पदों पर बिठाया है. इस बार भी संकेत मिल रहे हैं कि वो अपना दूसरा प्रशासन भी इसी तरह चलाएंगे. इस क्रम में उन्होंने शनिवार को घोषणा की कि वह जेरेड कुशनर के पिता, रियल एस्टेट डेवलपर चार्ल्स कुशनर फ्रांस में राजदूत के रूप में काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Syria Civil War: अलेप्पो में घुसे सीरियाई विद्रोही! 300 से ज्यादा लोगों की मौत, रूस ने असद का किया समर्थन