नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा को लेकर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. ट्रंप ने अपने ट्वीट में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को कोट किया है. उन्होंने लिखा है कि हाल ही में जुकरबर्ग ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक में नवंर वन हैं. जबकि दूसरे स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. हालांकि ट्रंप के इस दावे पर आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. रिपोर्ट में मोदी के फॉलोवर्स की संख्या ट्रंप से अधिक बताई गई है. ट्रंप ने कहा कि भारत यात्रा को लेकर वह काफी उत्साहित हैं और उसका इंतजार कर रहे हैं.


वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट किया कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी की भारत यात्रा को लेकर अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी मेहमानों का यादगार स्वागत किया जाएगा. साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की है कि राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे.





फेसबुक पर ट्रंप से आगे हैं मोदी


एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक पर पीएम मोदी के कुल फॉलोवर्स की संख्या 44, 380,858 हैं, वहीं ट्रंप के कुल फॉलोवर्स की संख्या 27, 543,545 हैं. हालांकि ट्विटर पर भी ट्रंप, मोदी से आगे हैं. ट्विटर पर ट्रंप के कुल फॉलोवर्स 72.5 मिलियन हैं. जबकि मोदी के कुल फॉलोवर्स की संख्या 50 मिलियन से अधिक हैं.


गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर 24 फरवरी को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. यात्रा की जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्‍टेफनी ग्रिशम ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया दो दिवसीय भारत यात्रा पर जा रहे हैं. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस यात्रा की पुष्टि की है.


ये भी पढ़ें: 


Corona Virus: चीन के मैराथन धावक की आनोखी पहल, फिट रहने के लिए घर पर ही लगाई 50 KM दौड़


बिहार: पुलिसकर्मी ने नहीं पहचाना तो भड़क गए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बोले- 'इसे सस्पेंड कीजिए'