Donald Trump Court Hearing: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अपनी 2020 की चुनावी हार को पटलने की साजिश रचने के मामले में वाशिंगटन डीसी अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुद को दोषी नहीं ठहराया. सुनवाई के दौरान ट्रंप ने बेहद ही धीमी आवाज में अदालत के सामने खुद के निर्दोष होने की दलील दी. उन्होंने कार्रवाई के लिए अपना नाम और उम्र भी बताई. ट्रंप ने अदालत को ये भी बताया कि उन्होंने किसी भी तरह का ड्रग्स नहीं लिया है. 


पिछले चार महीनों में ये तीसरी बार है, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को एक अपराधी के तौर पर अदालत में पेश होना पड़ा है. ट्रंप को अदालत  के पिछले दरवाजे से भीतर लाया गया. ट्रंप के अलावा 1000 के करीब और भी अपराधी अदालत में पेश हुए, जिनके ऊपर 6 जनवरी को यूएस कैपिटल में घुसने और वहां दंगा करने का आरोप था. 2021 में चुनाव हारने के बाद ट्रंप के उकसावे पर उनके समर्थकों ने अमेरिकी संसद पर धावा बोल दिया. अमेरिकी कांग्रेस में भी तोड़फोड़ की गई थी. 


किन आरोपों पर खुद को दोषी नहीं ठहराया?


सुनवाई के दौरान ट्रंप के हाव-भाव काफी शांत नजर आए. आमतौर पर आक्रामक मुद्रा में बैठने वाले ट्रंप अदालत में सिर झुकाए बैठे हुए थे. क्लर्क ने जब ट्रंप के केस नंबर को पढ़ा, तो उन्होंने सिर झुकाकर हामी भरी. पूर्व राष्ट्रपति ने चार आरोपों पर खुद को निर्दोष बताया है. उनके ऊपर 'अमेरिका को धोखा देने की साजिश', 'सरकारी कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश', 'सरकारी कार्यवाही में बाधा डालना' और 'लोगों के अधिकारों के खिलाफ साजिश' करने का आरोप है.


6 जनवरी को क्या हुआ था?


दरअसल, अमेरिका के इतिहास में 6 जनवरी, 2021 एक काले दिन के रूप में दर्ज है. इस दिन तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिका की संसद यानी यूएस कैपिटल पर हमला. अमेरिकी कांग्रेस 2020 राष्ट्रपति चुनाव में जीतकर आने वाले जो बाइडेन को चुनावी नतीजों के लिए सर्टिफाई कर रही थी, ताकि राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो पाए. इस रोकने के लिए ट्रंप समर्थकों ने संसद पर हमला किया था. ट्रंप के ऊपर आरोप था कि वह समर्थकों के जरिए चुनावी हार को पलटना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें:


डोनाल्ड ट्रम्प पर आपराधिक आरोप तय, जो बाइडन ने साधी चुप्पी, जानें क्या है वजह