वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कथित तौर पर गलत ख़बरें प्रकाशित करने को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई अमेरिकी मीडिया कंपनियों की आलोचना की. ट्रंप ने एक ट्वीट में आरोप लगाया, ‘‘असफल हो रहा न्यूयॉर्क टाइम्स मुझसे जुड़ी गलत ख़बरें लिखता है.’’ बाकी के ट्वीट्स में ट्रंप ने उनकी लोकप्रियाता में कमी होने से जुड़े सर्वे दिखाने के चलते अन्य मीडिया आउटलेट पर भी निशाना साधा.



उन्होंने कहा कि चुनाव में जिस तरह के सर्वे सीएनएन, एबीसी और एनबीसी ने दिखाए, उस तरह के सभी नकारात्मक सर्वेक्षण फर्जी थे. ट्रंप का मीडिया पर निशाना साधना कोई नई बात नहीं है, चुनाव कैंपेन के दौरान भी ले लगातार मीडिया पर निशाना साधते रहे हैं.