Donald Trump : क्यों चमत्कार से कम नहीं डोनाल्ड ट्रंप का बचना,? डॉक्टर ने बताई ये चौंकाने वाली वजह
Donald Trump Updates : डोनाल्ड ट्रंप पर 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था. गोलीबारी में ट्रंप बेशक बाल-बाल बचे थे
Donald Trump Updates : डोनाल्ड ट्रंप पर 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था. गोलीबारी में ट्रंप बेशक बाल-बाल बचे थे, लेकिन एक गोली उनके दाहिने कान को छूकर निकल गई थी. हालांकि, अब उनके घाव ठीक हो रहे हैं. इसको लेकर ट्रंप के पूर्व डॉक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. डॉक्टर ने कहा, जानलेवा हमले में ट्रंप का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि उन्होंने एक चौथाई इंच से भी कम की दूरी से मौत को चकमा दिया. पूर्व डॉक्टर ने शनिवार को खुलासा किया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को लगी गोली का घाव उनके सिर से मात्र एक चौथाई इंच दूर था. नहीं तो गोली सिर में भी घुस सकती थी.
2 सेंटीमीटर चौड़ा था घाव
पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप पर हुए हमले में 2 अन्य लोग घायल हुए थे, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. ट्रंप के घाव के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. रोनी एल जैक्सन ने कहा, गोली उनके सिर में प्रवेश करने से एक चौथाई इंच से भी कम दूरी पर निकल गई और उनके दाहिने कान के ऊपर जा लगी. जैक्सन ने यह भी बताया कि रैली के बाद वे न्यू जर्सी चले गए थे और तब से ट्रंप के उपचार का जिम्मा उन्हीं पर है. टेक्सास के सांसद रोनी एल जैक्सन ने यह भी कहा कि मौजूदा घाव करीब 2 सेंटीमीटर चौड़ा था और कार्टिलेज को भी नुकसान पहुंचा था. खून बहने की वजह से घाव में सूजन आ गई थी, लेकिन घाव ठीक होने लगा था.
ट्रंप का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं
जैक्सन ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रंप के कान के चारों ओर पट्टी खून को रोकने के लिए बांधी गई थी, वहां किसी टांके लगाने की आवश्यकता नहीं थी, इसलिए घाव ठीक हो रहा था. चोट लगने के बाद ट्रंप का सीटी स्कैन भी कराया गया था. बार-बार ट्रंप के सुनने की क्षमता की जांच होती रहेगी. डॉक्टर ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है, जो उनकी जान बच गई. बता दें कि रोनी जैक्सन नौसेना में रियर एडमिरल भी रह चुके हैं. रिटायरमेंट के बाद उन्हें पहली बार राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में व्हाइट हाउस की चिकित्सा इकाई में नियुक्त किया गया था और 2013 में बराक ओबामा के कार्यकाल में वे राष्ट्रपति के डॉक्टर बने.
ये भी पढ़ें : Pakistan Hindu Girl : पाकिस्तान में 7 साल की हिंदू बच्ची मुहर्रम में बांट रही थी शर्बत, हुआ कुछ ऐसा कि जानकर रूह कांप उठेगी