डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई के डायरेक्टर जेम्स कोमे को किया बर्खास्त
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाला एक कदम उठाते हुए एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे को बुधवार को बर्खास्त कर दिया. उनके इस कदम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
जेम्स कोमे अच्छा काम नहीं कर रहे थे: ट्रंप
ट्रंप ने जेम्स कोमे को अचानक बर्खास्त जो आपराधिक जांच का नेतृत्व कर रहा थे, जिसमें पता लगाया जाना था कि क्या ट्रंप मुहिम ने साल 2016 में हुए अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के लिए रूस के साथ साठ गांठ की थी या नहीं. ट्रंप ने कोमे को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आप को बर्खास्त किया जाता है और तत्काल प्रभाव से कार्यालय से हटाया जाता है.’’ उन्होंने पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘वह अच्छा काम नहीं कर रहे थे. बस इतनी से बात है. वह अच्छा काम नहीं कर रहे थे.’’ ट्रंप ने अपनी इस घोषणा की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री रहते हुए हिलेरी क्लिंटन द्वारा निजी ईमेल सर्वर के इस्तेमाल को लेकर एफबीआई की जांच में कोमे के नेतृत्व का हवाला दिया.
एफबीआई के डायरेक्टर के तौर पर यह जेम्स कोमे का चौथा साल था
एफबीआई निदेशक के तौर पर 10 साल के कार्यकाल में 56 साल के कोमे का यह चौथा साल था. उन्हें ट्रंप ने सूचित किया कि वह ब्यूरो का प्रभावशाली नेतृत्व करने में अब सक्षम नहीं है और इसमें लोगों का विश्वास पुन: कायम करना आवश्यक है. यह आश्चर्यजनक कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कुछ ही दिन पहले कोमे ने चुनाव में रूसी हस्तक्षेप और रूस और ट्रंप की मुहिम के बीच संभावित साठ गांठ पर एफबीआई की जांच के बारे में कैपिटोल हिल के समक्ष बयान दिया था.
हिलेरी के निजी ईमेल सर्वर के इस्तेमाल की जांच को लेकर विवादों में घिर गए थे जेम्स कोमे
कोमे, हिलेरी के निजी ईमेल सर्वर के इस्तेमाल की जांच करने को लेकर हाल में फिर से विवादों में घिर गए थे. कई डेमोक्रेट का मानना है कि आठ नवंबर को चुनाव से 11 दिन पहले उन्होंने जांच पुन: शुरू करने की जो घोषणा की थी, उससे चुनाव में हिलेरी के प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ा.
मीडिया ने जेम्स को दी उनके बर्खास्त किए जाने की खबर
कोमे जब लॉस एंजिलिस में ब्यूरो के कर्मियों को संबोधित कर रहे थे, उन्हें उस समय मीडिया से यह पता चला कि उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. ऐसी खबर है कि उन्होंने माहौल को हल्का करने के लिए इस बारे में मजाक किया और इस बात की पुष्टि के लिए अपने कार्यालय में बात की. न्याय विभाग ने कहा कि उप निदेशक एंड्रयू जी मैक्काबे को कार्यकारी निदेशक चुना गया है. मैक्काबे एक एफबीआई अधिकारी हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि नए एफबीआई निदेशक की तलाश तत्काल शुरू होगी.