डॉनल्ड ट्रंप ने रेक्स टिलरसन को किया बर्खास्त, CIA के डायरेक्टर को बनाया नया विदेश मंत्री
खबरों के मुताबिक पिछले साल दिसंबर में भी ये अफवाहें उड़ी थीं कि रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया है.
वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपने शीर्ष सहयोगी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पद से हटा दिया और उनकी जगह खूफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक माइक पोंपियो को नियुक्त किया.
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'माइक पोंपियो, सीआईए के निदेशक हमारे नए विदेश मंत्री बनेंगे. वह बेहतरीन कार्य करेंगे. उन्होंने लिखा, “रेक्स टिलरसन को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद.”
Mike Pompeo, Director of the CIA, will become our new Secretary of State. He will do a fantastic job! Thank you to Rex Tillerson for his service! Gina Haspel will become the new Director of the CIA, and the first woman so chosen. Congratulations to all!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 13, 2018
ट्रंप ने सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख के तौर पर गिना हसपेल की नियुक्ति की भी घोषणा की. एजेंसी के शीर्ष पद पर चुनी जाने वाली वह पहली महिला होंगी. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'गिना हसपेल सीआईए की नई निदेशक होंगी और इस पद पर चुनी जाने वाली पहली महिला होंगी. सभी को बधाई.'
दरअसल खबरों के मुताबिक पिछले साल दिसंबर में भी ये अफवाहें उड़ी थीं कि रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया है. हालांकि तब इसी समय अमरीकी राष्ट्रपति के ऑफिस ने इन ख़बरों का खंडन कर दिया था.उस वक़्त भी अमरीकी मीडिया में खबरें थी कि व्हाइट हाउस रेक्स टिलरसन की जगह मौजूदा सीआईए प्रमुख माइक पोंपियो को विदेश मंत्री बनाने पर विचार कर रहा है.