Donald Trump: एफबीआई (FBI) ने शुक्रवार को खुलासा किया कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फ्लोरिडा स्थित उनके घर पर की हुई रेड में 15 बॉक्स मिले हैं. इन बक्सों में से 14 में अमेरिका (America) सुरक्षा से संबंधित सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स (Secret Documents) बरामद किए गए हैं. एफबीआई ने शुक्रवार को एक हलफनामा जारी कर डोनाल्ड ट्रंप के 'मार-ए-लागो रिसॉर्ट' में की गई छापेमारी को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया. 32 पेज के हलफनामे में आपराधिक जांच संबंधित कई जानकारी दी गई हैं.


FBI ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में दर्जनों गोपनीय दस्तावेज रखे थे जिनमें टॉप सीक्रेट खुफिया जानकारी भी शामिल है.


संशोधित हलफनामा जारी
जारी किए गए हलफनामे में जांच से संबंधित कई जरूरी डिटेल्स दी गई हैं हालांकि एफबीआई अधिकारियों ने गवाहों की पहचान उजागर ना हो और जांच के तौर-तरीकों का भी पता ना चल सके इसके लिए इसमें कुछ संशोधन भी किए हैं. एफबीआई ने ट्रंप के आवास पर छापे के लिए वारंट हासिल करने के लिए ये हलफनामा एक न्यायाधीश को दिया था.


ट्रंप ने की FBI की रेड की कड़ी निंदा
हलफनामा 15 बॉक्स के मैटिरियल के शुरुआती बैच पर नई रोशनी डालता है जिसे ट्रंप ने न्याय विभाग के अधिकारियों के साथ महीनों की सौदेबाजी के बाद जनवरी में अमेरिकी सरकार को सौंप दिया था. हलफनामे के अनुसार, उन बक्सों को एक साल से अधिक समय तक एक गैर-सुरक्षित कमरे में रखा गया था. उनमें 184 गोपनीय दस्तावेज थे, जिनमें से 25 को गुप्त रखा गया था. उनके कंटेंट के विश्लेषण ने न्याय विभाग में अलार्म बजा दिया और फिर एफबीआई ने 8 अगस्त को ट्रंप के फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लोगों रिसॉर्ट पर रेड डाली थी. इसमें काफी संख्या में सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स वाले बक्से बरामद किए गए. वहीं 2024 की तैयारियों में जुटे ट्रंप ने एफबीआई की रेड की कड़ी आलोचना की है.


ये भी पढ़ें:-


Covid-19: मॉडर्ना ने फाइजर और उसकी पार्टनर कंपनी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, ये है पूरा मामला


Saudi Arabia: 'दमनकारी' हुक्मरान के खिलाफ तकरीर भारी पड़ी, इस्लाम की सबसे पवित्र मस्जिद काबा के पूर्व इमाम को 10 साल की सजा