Donald Trump: 'बस एक और अभियोग... चुनाव खत्म', आरोपों की बढ़ती लिस्ट को सम्मान का प्रतीक मान रहे डोनाल्ड ट्रंप
US Presidential Election 2024: गंभीर आरोपों का सामना कर रहे डोनाल्ड ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को हताश बता रहे हैं. साथ ही उनपर लगाए गए अभियोगों को वह सम्मान का प्रतीक मान रहे हैं.
Donald Trump: गंभीर आरोपों का सामना करने के बावजूद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव प्रचार के दौरान जो बाइडेन सरकार पर निशाना साध रहे हैं. शुक्रवार को एक मामले में अदालत में पेश होने के बाद ट्रंप ने कहा कि उन पर लगे आरोप केवल उनके 2024 के राष्ट्रपति अभियान में मदद करते हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन प्रशासन पर निशाना साधते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अभियोगों को 'सम्मान के बैज' के रूप में पहनते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव को समाप्त करने के लिए एक उन्हें बस एक और अभियोग की जरुरत है.
सम्मान का प्रतीक हैं अभियोग: ट्रंप
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन पर लगे आरोपों की बढ़ती सूची ने उनके चुनावी अभियान को आसान बना दिया है. वह हर एक अभियोग को सम्मान का प्रतीक मानते हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ से रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. बाइडेन प्रशासन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे हताश हैं. वे हर बार अभियोग दायर करते हैं और हम चुनाव में आगे निकल जाते हैं.
ट्रंप बोले- बस एक और अभियोग की जरुरत
इस दौरान उन्होंने मजाकियां अंदाज में कहा कि हमें इस चुनाव को ख़त्म करने के लिए एक और अभियोग की ज़रूरत है. बस 'एक और अभियोग' और यह चुनाव समाप्त. बाइडेन प्रशासन की आलोचना करते हुए उन्होंने न्याय विभाग पर भी हमला किया .ट्रंप न अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि उनके खिलाफ वर्षों पहले आरोप दायर किए जा सकते थे, लेकिन उन्हें चुनाव करीब आने का इंतजार करना था. “उन्होंने तब तक इंतजार किया, जब तक मैं खुलकर मैदान में नहीं उतर गया. ट्रंप ने आगे हुंकार भरते हुए कहा कि हम इस चुनाव में बाइडेन समेत सभी पर हावी हो रहे हैं.
गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं ट्रंप
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप तीन अलग-अलग मुकदमों में 78 आरोपों का सामना कर रहे हैं. वकील जैक स्मिथ की जांच के बाद मंगलवार को दायर किए गए ताजा आरोपों में ट्रंप पर राष्ट्रपति बाइडेन से 2020 का चुनाव हारने के बाद जानबूझकर मतदाता धोखाधड़ी के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Voyager-2: अंतरिक्ष में NASA को मिला 46 साल पुराना स्पेसक्राफ्ट, पृथ्वी से 20 अरब KM दूर हुआ था 'लापता'