बाइडेन की तरह हरकतें करने लगे हैं डोनाल्ड ट्रंप! उषा वेंस को बता दिया इस शख्स की पत्नी
डोनाल्ड ट्रंप ने उषा वेंस का नाम भूलकर उन्हें 'हमारे महान उपराष्ट्रपति की पत्नी' कहकर संबोधित किया, जिससे उनकी बयानबाजी को बाइडेन जैसी भूलने की आदतों से जोड़ा जा रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बयानबाजी को लेकर तो अक्सर चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन इस बार वो अपने कमजोर याददाश्त को लेकर भी चर्चा में आ गये हैं. दरअसल व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने उषा वेंस का नाम भूलकर उन्हें 'हमारे महान उपराष्ट्रपति की पत्नी' के रूप में संदर्भित कर दिया.
यह घटना कुछ हद तक जो बाइडेन की अक्सर भूलने की आदतों को याद दिलाती है. जो बाइडन भी कई बार भाषण के दौरान नाम भूल जाया करते थे. एक बार तो वह व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का उच्चारण करना ही भूल गए और उन्हें कॉम-ए-ला बोल गए. ठीक ऐसा ही कुछ ट्रंप के साथ भी हो गया है.
ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उषा वेंस के कामों की तारीफ कर रहे थे और कहा कि उन्हें उषा के प्रति 'गहरी श्रद्धा' है, लेकिन उन्होंने उषा का नाम लेने के बजाय उन्हें सिर्फ 'उपराष्ट्रपति की पत्नी' के रूप में संबोधित किया. इसके बाद ट्रंप ने उषा को 'बहुत होशियार महिला' और 'बहुत अच्छी महिला' भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि उषा को "ग्रीनलैंड के विचार" से बहुत प्यार है.
सोशल मीडिया पर हुई वायरल
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कई लोगों ने कहा कि बढ़ती उम्र की वजह से ट्रंप का यादाश्त भी कमजोर होने लगा है. बता दें कि उषा वेंस और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज 27 मार्च को ग्रीनलैंड जाने वाले हैं. उनकी इस यात्रा पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि दोनों को ग्रीनलैंड की सरकार से 'निमंत्रण' मिला है, जबकि ग्रीनलैंड सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया है. ग्रीनलैंड सरकार ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि न तो किसी निजी और न ही सरकारी यात्रा के लिए किसी प्रकार का निमंत्रण दिया गया था.
इस यात्रा को लेकर ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूटे बी. एगेडे ने भी तीखा बयान दिया और इसे 'शक्ति का प्रदर्शन' करार दिया. उनके अनुसार, ग्रीनलैंड में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का होना किसी दोस्ती का प्रतीक नहीं, बल्कि एक कूटनीतिक कदम है जो शक्ति दिखाने का प्रयास है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
