कोलंबिया के पास कितना गोला-बारूद और मिसाइलें, ट्रंप के एक्शन पर अमेरिका को आंख दिखा रहा छोटा सा देश
US-Colombia Relation: राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले पर अमेरिका को आंख दिखा रहा छोटा-सा देश कोलंबिया आखिर डिफेंस मामले में कहां पर है. उसके पास कितना गोला-बारूद और मिसाइलें हैं?
![कोलंबिया के पास कितना गोला-बारूद और मिसाइलें, ट्रंप के एक्शन पर अमेरिका को आंख दिखा रहा छोटा सा देश donald trump imposing tariff how many aircraft, submarines and tanks colombia कोलंबिया के पास कितना गोला-बारूद और मिसाइलें, ट्रंप के एक्शन पर अमेरिका को आंख दिखा रहा छोटा सा देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/8d1a7d67390cef44da6d1d3877030fa417379636985211189_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US-Colombia Relation: अमेरिका ने जब अवैध प्रवासियों को फ्लाइट में भरकर कोलंबिया भेजा तो कोलंबिया ने अपने यहां उसके प्लेन ही नहीं उतरने दिए. जब कोलंबिया ने अमेरिका के प्लेन वापस लौटा दिए तो गुस्से में तिलमिलाए डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया. इतना ही नहीं कोलंबिया पर 25 फीसदी टैरिफ का भी ऐलान कर दिया. दुनिया की महाशक्ति अमेरिका की ओर से धमकी मिलने के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति ने कहा कि अवैध प्रवासी भी सम्मानजनक व्यवहार के हकदार हैं और वह अमेरिका की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर अमेरिका से पंगा लेने वाले छोटे से देश कोलंबिया की मिलिट्री पॉवर क्या है.
ग्लोबल फायर पॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, डिफेंस सेक्टर में अमेरिका के सामने कोलंबिया कहीं नहीं ठहरता है. जहां अमेरिका सैन्य तौर पर 145 देशों की रैंकिंग में नंबर-1 है, वहीं कोलंबिया 46वें नंबर पर है. कोलंबिया को पॉवर इंडेक्स में 0.8353 स्कोर मिला है, वहीं अमेरिका का स्कोर 0.0744 है. इस रैंकिंग के अनुसार 0.0000 स्कोर को परफेक्ट माना जाता है. इस रैंकिंग में रूस दूसरे, चीन तीसरे और भारत चौथे नंबर पर है.
किस मामले में अमेरिका से आगे हैं कोलंबिया?
सैनिकों की बात करें तो कोलंबिया के पास 2,93,200 एक्टिव सैनिक और 35 हजार रिजर्व सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 13 लाख 28 हजार एक्टिव और 7 लाख 99 हजार 500 रिजर्व हैं. हालांकि पैरा मिलिट्री फोर्स में कोलंबिया, अमेरिका से आगे है. उसके पास डेढ़ लाख पैरामिलिट्री कमांडो हैं, जबकि अमेरिका के पास एक भी नहीं हैं.
कोलंबिया के पास 436, US के पास 13 हजार 43 एयरक्राफ्ट
एयर पॉवर की बात करें तो कोलंबिया के पास कुल 436 एयरक्राफ्ट हैं. जबकि अमेरिका के पास 13 हजार 43 एयरक्राफ्ट हैं. स्पेशल मिशन के लिए कोलंबिया के पास 23 प्लेन हैं, जबकि अमेरिका के पास 647 प्लेन हैं. जहां कोलंबिया के पास केवल 257 हेलिकॉप्टर हैं, वहीं अमेरिका के पास 5,843 हैं. अमेरिका के पास एक हजार 2 अटैक हेलिकॉप्टर हैं, जबकि कोलंबिया के पास एक भी नहीं हैं.
लैंड पॉवर में कहां है अमेरिका?
लैंड पॉवर की बात करें तो अमेरिका के पास कुल 4640 टैंक और 641 मोबाइल रॉकेट प्रोजक्टर हैं, वहीं कोलंबिया के पास इन दोनों में से कोई भी सैन्य उपकरण नहीं हैं. जहां अमेरिका के पास 3,91,963 आर्म्ड व्हीकल हैं, वहीं कोलंबिया के पास 3460 हैं. स्व चालित तोपखाना कोलंबिया के पास 6 हैं, जबकि अमेरिका के पास 671 हैं. वहीं खींचने वाली तोपें कोलंबिया के पास 110 और अमेरिका के पास 1212 हैं.
नेवल पॉवर में बहुत पीछे है कोलंबिया
नौसेना की पॉवर देखें तो जहां अमेरिका के पास कुल 11 एयरक्राफ्ट कैरिएर्स हैं, वहीं कोलंबिया के पास एक भी नहीं हैं. अमेरिका के पास हेलो कैरिएर्स 9 हैं, कोलंबिया के पास एक भी नहीं. अमेरिका के पास 70 सबमरीन हैं, कोलंबिया के पास महज नौ हैं. जहां अमेरिका के पास 81 डेस्ट्रोयर्स हैं, वहीं कोलंबिया के पास एक भी नहीं हैं. हालांकि फ्रिगेट्स के मामले में कोलंबिया, अमेरिका से आगे हैं. कोलंबिया के पास 7 फ्रिगेट्स हैं, जबकि अमेरिका के पास ये नहीं हैं.
एयरपोर्ट्स देखें तो अमेरिका के पास जहां 15,873 हैं, वहीं कोलंबिया के पास 662 हैं. मर्चेंट मरीन अमेरिका के पास 3533 हैं, कोलंबिया के पास 153 हैं. पोर्ट्स एंड टर्मिनल अमेरिका के 666 हैं, कोलंबिया के पास महज 14 हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो कोलंबिया, सुपरपॉवर अमेरिका के सामने कहीं नहीं ठहरता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)