Donald Trump Indictment: अरेस्ट होंगे डोनाल्ड ट्रंप? न्यूयॉर्क पहुंचे, एडल्ट स्टार को पेमेंट मामले में कोर्ट में है पेशी
Donald Trump Indictment: डोनाल्ड ट्रंप पर एडल्ट स्टार स्टार्मी डेनियल्स को चुपके से पैसे देने का आरोप है. ट्रंप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ अभियोग तय किया गया है.
Donald Trump Indictment: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एडल्ट स्टार को पैसे देने के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए न्यूयार्क पहुंच गए हैं. मंगलवार (4 अप्रैल) को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति मैनहैटन कोर्ट में पेश हो सकते हैं. पिछले सप्ताह ही ज्यूरी ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आरोप तय किए थे. आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के चुनावी अभियान के दौरान एडल्ट स्टार स्टार्मी डेनियल्स को चुपके से पैसे दिए थे. ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ आरोप तय किए गए हैं.
मुकदमे में कोर्ट के सामने पेश होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा स्थित मॉर-ए-लागो स्थित अपने आवास से न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. वे मैनहट्टन स्थित ट्रंप टॉवर के 5 एवेन्यू में ठहरेंगे. ट्रंप टावर के आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. रॉयटर्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के समर्थक वहां पहले से पहुंचे हुए हैं. पूर्व राष्ट्रपति को कार से बाहर निकलते देखते ही समर्थकों ने इमारत के अंदर जाने की कोशिश की.
कोर्ट में क्या होगा?
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति मामले में दोषी नहीं होने की दलील देंगे. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अभियोग की संक्षिप्त कार्यवाही में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आरोप पढ़े जाएंगे. ट्रंप ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है.
इसके पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया था कि वह कोर्ट में पेश होंगे. उन्होंने कहा, ''आप विश्वास करें या नहीं, मैं कोर्ट जाऊंगा. अमेरिका को ऐसा नहीं होना था.'' कोर्ट में पेशी के बाद ट्रंप फ्लोरिडा लौट जाएंगे. यहां मार-ए-लागो के पॉम बीच पर पूर्व राष्ट्रपति मंगलवार रात को अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे.
अभियोग के साथ बढ़ रहा ट्रंप के लिए समर्थन
एक तरफ स्टार्मी डेनियल्स को पैसे देने के मामले में ट्रंप की मुश्किलें बढ़ रही हैं, वहीं ट्रंप और उनकी टीम इस अभियोग का इस्तेमाल अपने समर्थकों को एक साथ लाने में कर रही है. ट्रंप की टीम का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति को शिकार बनाया जा रहा है. ट्रंप की प्रचार अभियान टीम ने एक मेल जारी किया है जिसका शीर्षक है- आई विल बी अरेस्टेड टुमॉरो (कल मैं गिरफ्तार होऊंगा). इसमें कहा गया है कि "यह विश्वास करना मुश्किल है कि हमारे देश के इतिहास में सबसे शर्मनाक विच हंट के परिणामस्वरूप मुझे कल गिरफ्तार किया जाएगा."
ट्रंप की टीम का दावा है कि अभियोग के बाद 24 घंटे के भीतर उन्होंने 40 लाख अमेरिकी डॉलर से ज्यादा जुटाए हैं. वहीं, इस दौरान राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी की रेस में ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बना ली है. रायटर्स/इप्सोस के पोल में 48 फीसदी अमेरिकन ने डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में पसंद किया है. पिछले महीने यह 44 प्रतिशत था.
क्या है मामला ?
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 2016 के चुनाव से ठीक पहले एडल्ट स्टार स्टार्मी डेनियल्स को पैसे देने का आरोप है. ट्रंप के उस समय वकील रहे माइकल कोहेन ने स्टार्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था. यह पैसे स्टार्मी डेनियल्स को ट्रंप के साथ अपने कथित संबंधों पर मुंह बंद रखने के लिए दिए गए थे. हालांकि, अमेरिका में कानून के तहत यह अपराध नहीं है. समस्या यह हुई कि ट्रंप के वकील ने इसे कानूनी फीस दिखाया था जो न्यूयॉर्क में अपराध के तहत आता है.
यह भी पढ़ें
एलन मस्क ने ट्विटर के ब्लू-बर्ड Logo को बदला, इसकी जगह Doge Meme की तस्वीर लगाई, यूजर्स हैरान