Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में गोलीबारी, घायल हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, बाइडेन बोले- 'हिंसा की कोई जगह नहीं'
US President Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए रिपब्लिकन पार्टी से आने वाले डोनाल्ड ट्रंप धुआंधार प्रचार कर रहे हैं.
Donald Trump Injured in Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में गोलीबारी हुई है, जिसमें वह घायल हो गए हैं. वह स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार (13 जुलाई) को पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, तभी वहां गोलीबारी शुरू हो गई. इस हमले में पूर्व राष्ट्रपति घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, उनके चेहरे पर खून लगा हुआ दिखाई दिया. उन्हें सिक्योरिटी ने तुरंत सुरक्षित स्टेज से उतारा.
डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में हुई गोलीबारी की बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रंप के कान के पास से खून निकलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान सीक्रेट सर्विस के जवान उन्हें स्टेज से सुरक्षित नीचे उतार रहे हैं. ट्रंप के प्रवक्ता ने कहा है, "डोनाल्ड ट्रंप ने इस जघन्य हमले के दौरान तुरंत एक्शन लेने के लिए लॉ एनफोर्समेंट और सबसे पहले मदद करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है. वह ठीक हैं और स्थानीय मेडिकल फैसिलिटी में उनकी जांच की जा रही है."
ट्रंप की हत्या के प्रयास के तहत हो रही घटना की जांच
बटलर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रिचर्ड ए. गोल्डिंगर ने बताया कि हमला करने वाले शख्स को ढेर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चुनावी रैली में मौजूद एक शख्स की मौत हुई है और एक अन्य भी शायद मारा गया है. जिन अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है, उनका कहना है कि गोलीबारी की घटना की संभावित हत्या के प्रयास के मामले के तौर पर जांच की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि जाहिर तौर पर सुरक्षा परिधि के बाहर से गोलियां चलाई गई हैं.
LORD JESUS, WE NEED YOU pic.twitter.com/RX65tj6jrQ
— George (@BehizyTweets) July 13, 2024
सात या आठ राउंड चलीं गोलियां: चश्मदीद
पूर्व राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एबीसी न्यूज से कहा कि उनकी अपने पिता से बात हुई है. वह अभी अस्पताल में ही हैं. ट्रंप जूनियर ने कहा कि उनके पिता की इच्छाशक्ति बहुत मजबूत है, फिलहाल वह निगरानी में हैं. घटनास्थल पर मौजूद रहे रहे चश्मदीद और अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव लड़ रहे डेव मैककॉर्मिक ने बताया कि वह रैली में पहली कतार में बैठे थे, तभी सात या आठ राउंड गोलियां चलीं. लोगों में भगदड़ मच गई और हर कोई जमीन पर लेट गया.
चुनावी रैली के दौरान क्या हुआ?
डोनाल्ड ट्रंप पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे. वह रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदार हैं. स्थानीय समय के मुताबिक शाम 6 बजे ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत की, तभी गोलियों की आवाज आने लगी. ये सुनकर ट्रंप की सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस के जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें घेर लिया. इसके बाद सुरक्षा घेरा बनाते हुए ट्रंप को स्टेज से नीचे उतारा गया. फिर उन्हें तुरंत कार में बैठाया गया.
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा, "13 जुलाई की शाम पेनसिल्वेनिया में ट्रंप की रैली में एक घटना घटी. सीक्रेट सर्विस ने सुरक्षात्मक उपाय लागू कर दिए हैं और पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं. यह अब एक एक्टिव सीक्रेट सर्विस जांच है और आगे की जानकारी उपलब्ध होने पर जारी की जाएगी."
अमेरिका में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं: बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी की निंदा की है. उन्होंने कहा, "अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है. ये परेशान करने वाली घटना है. ये उन कुछ वजहों में से एक है, जिस पर देश को एकजुट होना चाहिए. हम लोग ऐसा नहीं होने दे सकते हैं. हम लोग ऐसे नहीं हो सकते हैं. हम लोग इसे माफ भी नहीं कर सकते हैं." उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर्स के साथ हैं और वह ठीक लग रहे हैं.
बाइडेन ने कहा, "प्रमुख बात ये है कि ट्रंप की रैली को बिना किसी परेशानी के शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए था. मगर अमेरिका में इस तरह की राजनीतिक हिंसा होती है, जो बिल्कुल अनसुनी है और उचित नहीं है. हर किसी को इसकी निंदा करनी चाहिए. हर किसी को." उन्होंने आगे कहा, "फेडरल सरकार की हर एजेंसी मामले की जांच कर रही है और उन्हें लेटेस्ट रिपोर्ट दी जा रही है."
यह भी पढ़ें: बाइडेन ने राष्ट्रपति की दावेदारी छोड़ने से किया इनकार, अपनी ही पार्टी को खूब सुनाया, कहा- 'ट्रंप को मैं ही हराऊंगा'