नई दिल्ली: अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी नेवी को कहा है कि अगर ईरान की नाव दिखे तो उसे उड़ा दें. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस आदेश की जानकारी दी. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने नौसेना को निर्देश दिया है कि यदि समुद्र में हमारे जहाजों को परेशान करते हैं तो किसी भी और सभी ईरानी गनबोट को उड़ा दें.


गौरतलब है कि अमेरिका ने 3 जनवरी 2020 को ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को एयर स्ट्राइक में मार गिराया था. तब से ईरान और अमेरिका में तनातनी बढ़ गई है. दोनों देश एक दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं.





अमेरिका के इस कदम के बाद ईरान ने भी अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया था और दावा किया था कि इसमें 80 लोग मारे गए थे. हालांकि, बाद में अमेरिका ने कहा कि सब कुछ सेफ है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.