न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की फंडिंग के लिए और सरकारी कामबंदी खत्म करने के लिए लोगों से सांसदों पर दबाव बनाने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने उस भारतवंशी अमेरिकी पुलिस अधिकारी का भी जिक्र किया जिसे अवैध आव्रजक ने मार डाला था.
राष्ट्रपति ने मंगलवार रात ओवल ऑफिस से राष्ट्र के नाम संबोधन में पुलिस अधिकारी रोनिल सिंह का जिक्र करते हुए कहा, "क्रिसमस के बाद अमेरिका का दिल उस दिन टूट गया जब कैलिफोर्निया में एक युवा पुलिस अधिकारी की गैरकानूनी तरीके से आए उस अवैध बाहरी (एलियन) ने बेरहमी से हत्या कर दी, जो बस सीमा पार कर आया ही था. एक अमेरिकी नायक का जीवन किसी ऐसे ने छीन लिया जिसे हमारे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं था."
शांत और संयमित तरीके से अपनी बात रखते हुए ट्रंप ने कहा कि मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाना न सिर्फ अवैध आव्रजकों और अपराधियों को अमेरिका से दूर रखने के लिए जरूरी है, बल्कि मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए भी जरूरी है, जो देश को तबाह कर रहा है और जिसके चलते हर साल हजारों लोगों की मौत हो रही है.
सीमा पर दीवार निर्माण के संबंध में फंडिंग को मंजूरी नहीं मिलने के चलते 18 दिनों से अमेरिकी सरकार का कामकाज आंशिक रूप से बंद है, वहीं करीब 7,000 लैटिन अमेरिकियों का एक काफिला अमेरिका में प्रवेश करने के इंतजार में सीमा पर पड़ाव डाले हुए है.
डेमोक्रेट नेता व प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा है कि सीमा पर मौजूद महिलाएं वे बच्चे सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं हैं. ट्रंप ने सीमा पर दीवार बनाने के लिए संघीय बजट में 5.6 अरब डॉलर की मांग की है.
अमेरिका के कैलिफॉर्निया में ट्रैफिक कंट्रोल करने के दौरान एक अज्ञात हमलवार ने भारतीय मूल के एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 33 साल के अधिकारी रोनिल सिंह जुलाई 2011 से न्यूमैन पुलिस विभाग के साथ काम कर रहे थे. ट्रैफिक कंट्रोल करने के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त की है जब वो अपने परिवार के बेतहर जीवन के लिए पिछले साल के क्रिसमस की रात ओवरटाइम कर रहे थे.
ये भी देखें
फटाफट अंदाज में देखिए सुबह की बड़ी खबरें