वॉशिंगटन: दुनिया के सात मुस्लिम बहुल देशों के प्रवासियों पर बैन से जुड़ी डोनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश का बचाव करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति वही कर रहे हैं जिसका उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर कहा, ‘‘यह कुछ भी नया नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप ने पूरे चुनाव प्रचार और सत्ता हस्तांतरण के दौरान यही बातें की.’’ स्पाइसर ने कहा कि जिन देशों के लोगों के अमेरिका में आने पर रोक लगाई गई है उनको बराक ओबामा के प्रशासन के दौरान भी ‘विशेष चिंता वाले देशों’ की सूची में रखा गया था.
ट्रंप के शासकीय आदेश के अनुसार ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया के नागरिकों के अमेरिका में आने पर कम से कम 90 दिनों तक बैन होगा.
ट्रंप वहीं कर रहे हैं जो उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था: व्हाइट हाउस
एजेंसी
Updated at:
30 Jan 2017 08:41 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -