एक्सप्लोरर
Advertisement
शर्तों के साथ किम जोंग-उन से मिलने को तैयार हैं ट्रंप: व्हाइट हाउस
वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ ‘सही परिस्थितियों’ में मुलाकात करना चाह रहे हैं लेकिन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए प्योंगयांग को कई शर्तें माननी होंगी. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा, ‘‘इसमें कई ऐसी चीजें हैं जो साथ चलती हैं और यह महत्वपूण चीज है. मुझे लगता है उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया, वह था- ‘सही परिस्थितियों में’. मुझे लगता है कि यह हमारे विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की नई नीति के सात जाने वाली बात है.’’
ट्रंप ने एक इंटरव्यू में उत्तर कोरियाई नेता से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. उनके इस बयान पर स्पाइसर ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि उनके उत्तेजक व्यवहार में कमी आई है. उनके व्यवहार के संबंध में और उनकी अच्छी नीयत को जाहिर करने के लिए कई चीज़ों पर काम किए जाने की ज़रूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘साफ तौर पर, अभी शर्तें नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि राष्ट्रपति यह साफ कर चुके हैं, विदेश मंत्री टिलरसन ने भी इसे एक दिन साफ किया था कि अगर शर्तें पूरी होती हैं, परिस्थितियां सही होती हैं तो हम तैयारियां शुरू करेंगे लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है.’’
स्पाइसर ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए अभी सही स्थिति सही नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर उत्तर कोरिया अपने उत्तेजक व्यवहार को कम करना जारी रखता है तो वैसी परिस्थितियां कभी नहीं रहेगी.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion