ट्रंप ने एक इंटरव्यू में उत्तर कोरियाई नेता से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. उनके इस बयान पर स्पाइसर ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि उनके उत्तेजक व्यवहार में कमी आई है. उनके व्यवहार के संबंध में और उनकी अच्छी नीयत को जाहिर करने के लिए कई चीज़ों पर काम किए जाने की ज़रूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘साफ तौर पर, अभी शर्तें नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि राष्ट्रपति यह साफ कर चुके हैं, विदेश मंत्री टिलरसन ने भी इसे एक दिन साफ किया था कि अगर शर्तें पूरी होती हैं, परिस्थितियां सही होती हैं तो हम तैयारियां शुरू करेंगे लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है.’’
स्पाइसर ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए अभी सही स्थिति सही नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर उत्तर कोरिया अपने उत्तेजक व्यवहार को कम करना जारी रखता है तो वैसी परिस्थितियां कभी नहीं रहेगी.’’