Donald Trump Will Remove Transgender Troops from US Military: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2025 में शपथग्रहण समारोह के तुरंत बाद एक बड़ा आदेश जारी कर सकते हैं. द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप कथित तौर पर अमेरिकी सेना से ट्रांसजेंडर लोगों को हटाने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इस आदेश से अमेरिकी सेना में मौजूद करीब 15,000 ट्रांसजेंडर प्रभावित होंगे और उन्हें सेना से बाहर होना पड़ेगा. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 5 नवंबर को कमला हैरिस को हराकर राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी. जनवरी में वह पदभार ग्रहण करेंगे.
ट्रंप के फैसले से प्रभावित होंगे कई सीनियर अफसर
रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जनवरी 2025 को चार्ज संभालते ही ट्रंप इसे लेकर आदेश जारी करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद सेना में सेवारत हजारों ट्रांसजेंडर लोगों को मेडिकल आधार पर निकाल दिया जाएगा. रिपोर्ट में अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि इन लोगों को ऐसे समय में बाहर किया जाएगा जब सेना पर्याप्त लोगों की भर्ती नहीं कर सकती है. इस फैसले से प्रभावित होने वालों में कई तो बहुत ही सीनियर पोस्ट पर हैं.
अपने पहले कार्यकाल में भी दे चुके हैं ऐसा ही एक आदेश
यदि नया आदेश लागू होता है, तो यह ट्रंप की ओर से अपने पहले कार्यकाल के दौरान पेश किए गए निर्देश से अधिक व्यापक और विवादास्पद हो सकता है. तब ट्रंप ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की सेना में भर्ती पर प्रतिबंधित लगाया था, लेकिन जो पहले से ही सेवारत थे, उन्हें बने रहने की अनुमति दी गई थी. हालांकि जो बाइडेन ने आते ही ट्रंप के इस आदेश को खत्म करने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी किया था.
कई और सेक्टर में भी कर सकते हैं सख्ती
डोनाल्ड ट्रंप ने विभिन्न क्षेत्रों में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की प्रतिबद्धता जताई है, जिनमें अलग-अलग कैटेगरी शामिल हैं. नीचे हम बता रहे हैं कुछ ऐसी ही कैटेगरी...
शिक्षा: ट्रंप प्रशासन ट्रांसजेंडर छात्रों को टाइटल IX प्रोटेक्शन से बाहर करने के लिए कदम उठा सकता है. इसमें इन्हें लेकर पहले से चल रही बाथरूम और लॉकर रूम से जुड़ी नीतियां भी प्रभावित होंगी.
स्वास्थ्य सेवा: सूत्रों के अनुसार, कम से कम 26 राज्यों ने ट्रांसजेंडर नाबालिगों के जेंडर चेंज करने को प्रतिबंधित करने वाले कानून बनाए हैं. इसके अलावा ट्रम्प ने ऐसे केस में डॉक्टरों और अस्पतालों को मेडिकेड और मेडिकेयर से ऐसी देखभाल प्रदान करने से रोकने का भी प्रस्ताव दिया है.
खेल: ट्रंप लड़कियों के खेलों में ट्रांसजेंडर के रूप में लड़कों की एंट्री का विरोध करते हैं. वर्तमान में 24 राज्यों में ट्रांसजेंडर महिलाओं और लड़कियों को महिलाओं के खेलों में प्रतिस्पर्धा करने से रोकने वाले कानून हैं. ट्रंप इसे रोकने के लिए और ठोस कदम उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें