वाशिंगटन: एक प्रमुख रिपब्लिकन सांसद ने आगाह किया है कि दूसरे देशों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आवेशपूर्ण धमकियां अमेरिका को तीसरे विश्वयुद्ध की राह पर ले जा सकती है. विदेशी संबंध पर सीनेट की शक्तिशाली समिति के अध्यक्ष बॉब कॉर्कर ने अपनी ही पार्टी के मौजूदा राष्ट्रपति के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हुए रविवार को कहा कि अपने दफ्तर को ‘रियेलिटी शो’ की तरह चला रहे हैं.
पूर्व सहयोगियों के बीच सार्वजनिक झगड़े से ट्रंप का विधायी एजेंडा भी प्रभावित हो सकता है. क्योंकि ईरान परमाणु करार और कर सुधारों को पारित कराने के लिये कॉर्कर का वोट बहुत अहम है. कॉर्कर ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, ‘‘इससे मुझे चिंता होती है. उनसे किसी को भी चिंता होनी चाहिए जो हमारे देश के बारे में सोचता है.’’
उत्तर कोरिया पर आर्थिक और कूटनीतिक दबाव डालता रहेगा अमेरिका: व्हाइट हाउस
रोहिंग्या उग्रवादियों ने कहा, 9 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा उनका संघर्षविराम