Donald Trump US News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फ्लाइट के दौरान इंटरव्यू में एक पत्रकार पर इस कदर भड़क गए कि उसे विमान से उतरवा दिया. उस पत्रकार ने ट्रंप से आपराधिक जांच के बारे में सवाल पूछा था. ट्रंप को उसका बुरा लग गया और उन्‍होंने वहीं पत्रकार का मोबाइल फोन छीन लिया.


वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब की है, जब अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क NBC का एक पत्रकार डोनाल्ड ट्रंप से सवाल करने पहुंचा था. उसका नाम वॉन हिलियार्ड था. वह उन पत्रकारों में से एक था, जिनसे डोनाल्ड ट्रंप बातचीत कर रहे थे. जब रिपोर्टर वॉन हिलियार्ड की बारी आई तो उसने ट्रंप से सवाल किया कि क्‍या वह ब्रैग की जांच से निराश लग रहे हैं. इस सवाल से ट्रंप आहत दिखाई दिए और उन्होंने रिपोर्टर को इस मामले में सवाल पूछने से मना किया.




NBC को बताया फेक न्‍यूज चैनल 
ट्रंप ने कहा- मैं किसी भी चीज़ से निराश नहीं हूं. और क्‍यों निराश होउंगा? मैंने अभी 2 घंटे तक भाषण दिया. और, जो जांच की बात हो रही है वो फर्जी जांच है. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया.
इसके बाद ट्रंप ने पत्रकार से पूछा- "तुम NBC से हो क्‍या?" ट्रंप ने कहा कि अब तुम मुझसे कोई और सवाल मत पूछो. पत्रकार ने और कुछ पूछना चाहा तो ट्रंप ने 2 फोन टेबल से उठाकर फेंक दिए. वहीं, ट्रंप की एक रिकॉर्डिंग भी सामने आई है. उस रिकॉर्डिंग में ट्र्रंप को सहयोगियों से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे यहां से बाहर निकालो. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "चलो, उसे यहां से बाहर निकालो. यहां से बाहर. यहां से बाहर."


इन मीडिया चैनलों पर भी भड़के थे ट्रंप 
बता दें कि इससे पहले ट्रंप न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स, फॉक्‍स न्‍यूज जैसे मीडिया हाउसेस के पत्रकारों के साथ भी बुरी तरह से पेश आ चुके हैं. वे पसंद का सवाल न पूछने वाले पत्रकारों की अक्‍सर बेइज्‍जती कर डालते हैं. अब ट्रंप अमेरिका में अगले राष्‍ट्रपति चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. वहां 2024 में राष्‍ट्रपति चुनाव होना है और उन उस चुनाव में ट्रंप रिपब्लिक पार्टी के दावेदार हो सकते हैं. 


पोर्न स्टार से जुड़े मामले पर किया गया था सवाल
ट्रंप पर आरोप है कि उन्‍होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे. स्टॉर्मी डेनियल्स वही पोर्न स्टार है, जिसके साथ ट्रंप ने फिजिकल रिलेशन बनाए थे. स्टॉर्मी पोल न खोल दे, इसके लिए ट्रंप ने उसे बड़ी रकम दी थी, लेकिन इस तरह रकम देना अमेरिकी कानून में अपराध माना गया है और इसी आपराधिक मुकदमे को लेकर NBC रिपोर्टर ने ट्रंप से सवाल पूछा था. 


यह भी पढ़ें: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लेखिका ने लगाया रेप का आरोप, उनके वकील ने ऐसे दिया जवाब