अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान, इराक में अमेरिकी सैनिकों की संख्या कम करने का आदेश जारी कर सकते हैं
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन जल्द अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या लगभग आधी करके 2,500 तक कर सकता है. ट्रंप का इस साल के अंत तक सभी सैनिकों को वापस बुलाने का लक्ष्य हालांकि फिर भी पूरा नहीं हो पाएगा.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन 15 जनवरी तक अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या लगभग आधी करके 2,500 तक कर सकता है. अमेरिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ट्रंप का इस साल के अंत तक सभी सैनिकों को वापस बुलाने का लक्ष्य हालांकि फिर भी पूरा नहीं हो पाएगा.
पेंटागन ने इराक से भी अपने 500 से अधिक सैनिकों को वापस बुलाने और वहां भी अपने सैनिकों की संख्या 2,500 तक करने की संभावना है. यह सब ट्रंप के कार्यकाल के आखिरी कुछ सप्ताह में किया जाएगा. हालांकि अभी तक उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन के सामने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की है. अधिकारी ने बताया कि सेना प्रमुखों को सप्ताहांत में इसकी जानकारी दी गई और कार्यकारी आदेश तैयार किया जा रहा. नाम उजागर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान में अभी 4,500 से 5,000 और इराक में 3,000 से अधिक अमेरिकी सैनिका मौजूद हैं.
आपको बता दें, ट्रंप ने चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने जीत हासिल की है. ट्रंप के पास 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं और उन्होंने पेनसिल्वेनिया, नेवादा, मिशिगन, जॉर्जिया और ऐरिजोना समेत अनेक राज्यों में चुनाव परिणामों को चुनौती दी है. उन्होंने विस्कोन्सिन में पुन: गणना की भी मांग की है. उन्होंने प्रमुख प्रांतों वाद दायर किये हैं लेकिन धोखाधड़ी के अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया है.