वॉशिंगटन: जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप पहले ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल न होने का ऐलान कर चुके हैं. उनके स्थान पर उपराष्ट्रपति माइक पेंस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अब खबर आ रही है कि ट्रंप नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन के शपथग्रहण वाले दिन सुबह ही वॉशिंगटन छोड़ देंगे. ट्रंप वॉशिंगटन डीसी छोड़कर फ्लोरिडा जा सकते हैं.


अमेरिकी संसद में छह जनवरी को हिंसक हमले के बाद से ट्रंप की चौतरफा निंदा हो रही है. महाभियोग चलाए जाने के बाद ट्रंप ने भले ही शांतिपूर्वक सत्ता का हत्तातंतरण स्वीकार कर लिया था, लेकिन चुनावी नतीजों को लेकर उनका विरोध बरकरार है.


ट्रंप के खिलाफ एक ही कार्यकाल में दो बार महाभियोग प्रस्ताव पारित
ट्रंप पर महाभियोग लगाने की प्रक्रिया होने के बाद वे देश के ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन पर दो बार महाभियोग लगा है. 2020 के चुनावों में हुई हार के नतीजे न स्वीकारने की कड़ी में उन्होंने अपने हजारों समर्थकों को कैपिटल तक मार्च करने के लिए उकसाया था. वह भी ऐसे हालात में जबकि देश में कोरोना महामारी के कारण 3.70 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. उनके ऐसे व्यवहार ने ट्विटर को उनके अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने पर मजबूर कर दिया. ट्रंप का अकाउंट इस समय निलंबित है.


बता दें कि ट्रंप को पहली बार 2019 में यूक्रेन के साथ की गई उनकी डीलिंग को लेकर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने पहली बार महाभियोग लगाया गया था, लेकिन सीनेट ने 2020 के शुरू में उन्हें बरी करने के लिए मतदान कर दिया था.


ये भी पढ़ें-
जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गागा गाएंगी राष्ट्रगान, जेनिफर लोपेज करेंगी परफॉर्म

सोनिया अग्रवाल होंगी बाइडेन की जलवायु नीति सलाहकार, अमेरिका की बिजली योजना का कर चुकीं हैं नेतृत्व किया