Donald Trump Time Magazine: टाइम मैगजीन ने राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को 2024 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' नामित किया है, यह सम्मान उन्हें दूसरी बार मिला है. इससे पहले ट्रंप को 2016 में यह सम्मान मिला था. यह घोषणा गुरुवार (12 दिसंबर 2024) को की गई. पिछले साल, 2023 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट को दिया गया था.


टाइम का मकसद हमेशा ऐसे शख्सियतों या समूहों को चुनना होता है जिन्होंने "अच्छे या बुरे तरीके से दुनिया को सबसे अधिक आकार दिया हो." हालांकि कई राष्ट्रपति-निर्वाचित इस सम्मान के हकदार बने हैं. लेकिन इसके बावजूद किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि ट्रंप को यह सम्मान मिलेगा.


ट्रंप की आलोचनाओं के बावजूद उपलब्धि


डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार टाइम के 'पर्सन ऑफ द ईयर' को अपनी “पवित्र ग्रिल” कहा था. सालों से, वह कई बार मैगजीन के कवर पर दिखाई दिए. 2015 में, जब टाइम ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को चुना, ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाखुशी व्यक्त की थी. उन्होंने तब ट्वीट किया और यहां तक कि एक रैली में इसका जिक्र भी किया था. जब उन्हें 2016 में चुना गया, तो उन्होंने एनबीसी के 'टुडे शो' पर कहा, "यह एक बड़ा सम्मान था."


समझाया गया चुने जाने की वजह


टाइम के संपादक-इन-चीफ सैम जैकब्स ने साफ किया है कि ट्रंप को शीर्ष पर क्यों रखा गया. उन्होंने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति पद को फिर से आकार देने और अमेरिका की भूमिका को बदलने के लिए, डोनाल्ड ट्रंप टाइम के 2024 के 'पर्सन ऑफ द ईयर' हैं.”


विरोधों के बावजूद ट्रंप को मिला सम्मान


छह कंपनियों की दिवालिया होने और कई आपराधिक मामलों का सामना करने के बावजूद, ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर यह मंतव्य हासिल किया. ट्रंप अब पहले ऐसे अपराधी होंगे जो राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा और 78 साल की उम्र में वे राष्ट्रपति बनने वाले सबसे पुराने व्यक्ति होंगे. कमला हैरिस टाइम के इस सम्मान के लिए पांच फाइनलिस्टों में शामिल थीं.


ये भी पढ़ें:


‘कॉमेडी किंग हैं राहुल गांधी’, संसद में मोदी और अडानी के मुखौटे वाले इंटरव्यू पर भाजपा नेता का कांग्रेस पर निशाना