नई दिल्लीदुनिया में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का आतंक फैला हुआ है. किम जोंग से जबर्दस्त तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बहुत बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका उत्तर कोरिया से सही समय और सही परिस्थिति में बातचीत के लिए तैयार है. अमेरिका और दक्षिण कोरिया का किम जोंग  के साथ जबर्दस्त तनाव चल रहा है.

दरअसल, कल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन ने फोन पर बात की. बात किम जोंग को लेकर ही हुई. इसी बातचीत में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया से सही समय और सही परिस्थिति में बातचीत के लिए तैयार है. दूसरी तरफ से दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन ने कहा कि वो भी किम जोंग से बैठक के लिए सही समय का इंतजार है.

पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़केगी स्विट्जरलैंड में मोदी-ट्रंप की मुलाकात



दोनों देशों ने जब मीडिया से मन की बात शेयर की तो संदेश किम जोंग को गया. बता दें कि ये सिग्नल ऐसे समय पर गया है जब किम जोंग के तेवर थोड़े नरम हुए हैं. दो साल बाद किम जोंग ने अपने कट्टर दुश्मन दक्षिण कोरिया से बातचीत की है.

...तो क्या ख़राब हो गई है किम जोंग उन की किडनी?

दक्षिण कोरिया की सरकार पिछले एक साल से उत्तर कोरिया से बातचीत की कोशिश कर रही थी. लेकिन तानाशाह इस दौरान अपने मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम में व्यस्त रहा.