Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई बहस ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी हैं. यूक्रेन रूस युद्ध को लेकर जेलेंस्की के नए बयान के बाद ट्रंप ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है.


डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (03 मार्च, 2025) को कहा, 'यूक्रेन के राष्ट्रपति का ये कहना कि रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म होने में अभी समय लगेगा. युद्ध जल्द खत्म होने के आसार नहीं है. ये उनका (वोलोदिमीर जेलेंस्की) का अबतक का सबसे खराब बयान है'. उन्होंने आगे कहा, अमेरिका इस युद्ध को अब बहुत लंबा नहीं चलने देगा. डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दिए जा रहे समर्थन से अमेरिका के पीछे हटने का इशारा किया.


'जेलेंस्की शांति नहीं चाहते'
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर कहा,'वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के साथ युद्ध नहीं खत्म करना चाहते हैं वो शांति नहीं चाहते जबकि उनके पास अमेरिका और यूरोप का समर्थन भी है. वो (जेलेंस्की) अमेरिका का समर्थन मिलने के बाद भी शांति नहीं चाहते हैं. जब उनसे मुलाकात हुई थी तो मैंने कहा था कि वो अमेरिका के सहयोग के बिना ये युद्ध नहीं लड़ सकते लेकिन उन्होंने रूस के साथ लड़ाई में जो बयान दिया है वो बहुत ही खराब है. वो पता नहीं क्या सोच रहे हैं'.


जेलेंस्की को माननी पड़ेगी डोनाल्ड ट्रंप की बात?


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट कर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को अपनी शर्तें मानने के लिए मजबूर होने की बात कही है. ट्रंप के अनुसार, जेलेंस्की के पास पीछे हटने और उनकी शर्तों को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि खनिज सौदा रूस को आक्रमण करने से रोकेगा.


पोस्ट में कहा गया है, 'अमेरिकी समर्थन के बिना, यूक्रेन रूस के खिलाफ़ लंबे समय तक युद्ध नहीं जीत सकता, और एक बार जब अमेरिकी कंपनियों के पास यूक्रेन में खनन कार्य शुरू हो जाएंगे, तो पुतिन बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय परिणामों को ट्रिगर किए बिना हमला करने में असमर्थ होंगे.'


ये भी पढ़ें: 


Shama Mohammed: कौन हैं शमा मोहम्मद, जिन्होंने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा' और मच गया बवाल