Donald Trump Press Secretary: एक तरफ जहां अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर छिड़ा हुआ है तो वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक करीबी सहयोगी ने चीन में इंटरनेट यूजर्स के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. अमेरिकी इतिहास में सबसे कम उम्र की व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट पिछले कुछ महीनों में चीन के अंदर एक वीडियो वायरल होने के बाद एक सेलिब्रिटी के तौर पर उभरी हैं.


कुछ लोगों ने पाया कि मातृभूमि और करियर एक साथ लाने की उनकी क्षमता शानदार है तो कुछ लोगों को लगा कि ट्रंप की विवादास्पद नीतियों का बचाव करते हुए वो कूल लेकिन स्ट्रटफॉर्वर्ड रहती हैं और ये इस बात का उदाहरण है कि वर्किंग प्लेस मजबूत बना रहना चाहिए.  


सोशल मीडिया पर आई कमेंट की बाढ़


माय न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शेडोंग प्रांत के एक सोशल मीडिया यूजर झांग जीयी ने लिखा, "वह वास्तव में गोरी और सुंदर हैं." झांग ने 43 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा, "इस खूबसूरत प्रवक्ता की वाकपटुता और स्वभाव को देखिए, इसमें कोई हताशा नहीं है, बल्कि केवल शांति है और बिना दवाब के काम करने को लेकर सजग है."


चीनी सोशल मीडिया पर छाई लेविट


वहीं, शंघाई के रहने वाले 47 साल के स्टीवन तियान ने कहा कि लेविट ने चीनी कर्मचारियों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है, जो अक्सर कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन वर्किंग प्लेस पर खुद का बचाव करते समय चुप रहते हैं. इससे पहले व्हाइट हाउस में लेविट की पहली दो प्रेस ब्रीफिंग के वीडियो देखने के बाद पिछले महीने तियान ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "वह स्मार्ट, सख्त और फ्रेश हैं."


उन्होंने कहा, "वर्किग प्लेस पर अपने आप को देखते हुए, हमें उन विदेशी टीम लीडरों के साथ कैसे बातचीत करनी चाहिए जो बहुत ज्यादा दबाव डालते हैं या विरोधी सहकर्मियों का सामना करना पड़ता है तो हम अपने विचारों को बेहतर ढंग से कैसे व्यक्त कर सकते हैं?"


न्यूयॉर्क के हॉफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में मीडिया स्टडी की एसोसिएट प्रोफेसर जिंग्सी वू की अगर मानें तो लेविट की लोकप्रियता चीन में मजबूत और स्वतंत्र महिलाओं का सम्मान करने की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है.


ये भी पढ़ें: 2030 में दुनिया पर होगी चीन की बादशाहत! इस मामले में बन जाएगा नंबर-1, भारत-अमेरिका को लगेगा बड़ा झटका