Donald Trump Rally Shooting Highlights: थोड़ी देर में राष्ट्र को संबोधित करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ट्रंप पर हुए हमले पर दे सकते हैं बयान
Donald Trump Rally Shooting Highlights: ट्रंप पर हमला करने वाले की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में हुई है. एफबीआई को अभी तक हमले के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है.
LIVE
Background
Donald Trump Rally Shooting Highlights: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान हमला किया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 से पहले चुनावी रैली में ट्रंप के ऊपर फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बचे. हमले के बाद एक सुरक्षा घेरा बनाकर हमलावरों ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को मंच से उतारा. यह हमला 1981 में रोनाल्ड रीगन की हत्या के बाद किसी राष्ट्रपति या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या का पहला प्रयास था.
ट्रंप पर हमला करने वाले की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में हुई है. एफबीआई को अभी तक हमले के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है. फायरिंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप के कान के ऊपरी हिस्से से खून निकल रहा था. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप को गोली लगी थी या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से उन्हें जमीन पर खींचे जाने के कारण वह घायल हो गए थे.
अमेरिकी वोटर रजिस्ट्रेशन के रिकॉर्ड के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाला शूटर रिपब्लिकन के रूप में पंजीकृत था. एफबीआई ने हमलावर की पहचान पेनसिल्वेनिया के बेथेल पार्क निवासी 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में की. उसके पास एक राइफल थी. सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने उसे मार गिराया.
सीबीएस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, बेन मैकर नामक एक व्यक्ति ने कहा कि उसने उस युवक को एक छत से दूसरी छत पर जाते देखा. मैकर ने कहा कि हमलावर एक इमारत की छत पर था. उसने एक अधिकारी को बताया कि ट्रंप अपने समर्थकों को जिस स्थान से संबोधित कर रहे थे, उससे लगभग 200 से 250 गज दूरी पर हमलावर था.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधक सूसी विल्स और क्रिस लैसीविटा ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किये जाएंगे. दोनों प्रबंधकों ने एक पत्र में कर्मचारियों से कहा कि वे हमले से भयभीत हैं. प्रबंधकों कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह भयावह कृत्य हमारी टीम और असल में पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोएगा और हमें अपने देश की सुरक्षा और शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहिए.
(इनपुट पीटीआई से भी)
Donald Trump Rally Shooting LIVE: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति और अधिकारियों के बीच बैठक
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाकी अधिकरियों के साथ व्हाइट हाउस में मीटिंग की. इसमें अधिकारियों ने जो बाइडेन को देश में लोगों की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी.
Donald Trump Rally Shooting LIVE: ट्रंप पर हमला करने वाले के यहां मिले बम बनाने वाले मेटेरियल
ट्रंप पर हमला करने वाले संदिग्ध थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के घर पर वाहन में बम बनाने वाले मेटेरियल बरामद किये गए.
Donald Trump Rally Shooting LIVE: ट्रंप के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद ट्रम्प टॉवर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उनके घर के बाहर पुलिस की उपस्थिति बढ़ा दी गई है.
Donald Trump Rally Shooting LIVE: ट्रंप की रैली में शामिल हुए दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर
डोनाल्ड ट्रंप की रैली में शामिल हुए दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पीटल ने कंनफर्म किया है कि दोनों का इलाज पिट्सबर्ग के एलेघेनी जनरल अस्पताल में किया जा रहा है.
Donald Trump Rally Shooting LIVE: अतिरिक्त सुरक्षा के अनुरोध वाले दावे झूठे- अमेरिकी सीक्रेट सर्विस
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने इस दावे से इंकार किया है कि ट्रंप की रैली के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के अनुरोध को अस्वीकार किया गया था. स्काई न्यूज के मुताबिक सीक्रेट सर्विस के अधिकारी ने कहा कि ट्रंप की रैली में अतिरिक्त सुरक्षा नहीं देने का दावे बिल्कुल गलत है.