ह्यूस्टन (अमेरिका): Howdy Modi रैली को संबोधित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहुंच चुके हैं. अमेरिका के ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ देर में लोगों को संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देता हूं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ह्यूस्टन के लोग बाढ़ से पीड़ित हैं. मैं उनके साथ हूं.


पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा, ''पीएम मोदी की नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है. पीएम मोदी के सुधार कार्यक्रम से भारत काफी ऊपर उठ रहा है. भारत में तीन करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं.''


ट्रंप ने कहा, ''दोनों देशों में बेरोजगारी की दर कम हुई है. दोनों देशों में करीब 33 प्रतिशत तक बेरोजगारी कम हुई है. भारत के लोगों ने शानदार तरीके से मोदी को जिताया. मैं और मोदी भविष्य के सपनों का जश्न मनाने के लिए यहां पहुंचे हैं.''


ट्रंप ने कहा कि ह्यूस्टन मजबूत हो कर उभरेगा. मैं यहां आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं एक अमेरिकी होने के नाते यहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं आप सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं. मैं बताना चाहता हूं कि अमेरिकी प्रशासन आपके साथ खड़ा है.


जब ट्रंप लोगों को संबोधित कर रहे थे उस दौरान पीएम मोदी मंच के ठीक सामने बने गैलरी में बैठे उनका भाषण सुन रहे थे. आप सभी को शुक्रिया जो इस समय दर्शक दीर्घा में मौजूद रहे.


बता दें कि पीएम मोदी और ट्रंप के संबोधन को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि 50 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम में पहुंचे हुए हैं.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि वह ‘मित्र’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘अपने मित्र के साथ ह्यूस्टन में रहूंगा. टेक्सास में काफी अच्छा दिन रहेगा.’’


ट्रंप के इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह काफी अच्छा दिन रहेगा. आपसे जल्द ही मुलाकात को लेकर आशान्वित हूं.’’


Howdy Modi: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप, लोगों ने बजाए ढोल नगाड़े