एक्सप्लोरर
Advertisement
आदेश को लेकर छिड़े विवाद के बीच ट्रंप ने इमिग्रेशन डाइरेक्टर को हटाया
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इमिग्रेशन (immigration) से जुड़े उनके शासकीय आदेश को लेकर छिड़े विवाद के बीच कार्यवाहक इमिग्रेशन एवं सीमाशुल्क प्रवर्तन (आईसीई) डाइरेक्टर डेनियल रैग्सडेल को पद से हटा दिया. आंतरिक सुरक्षा मंत्री जनरल (रिटायर्ड) जॉन केली ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थॉमस डी होमैन को कार्यवाहक आईसीई निदेशक नियुक्त किया है.
केली ने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि वह आईसीई के पुरुषों और महिलाओं के लिए मजबूत, प्रभावशाली नेता के तौर पर सेवाएं देते रहेंगे. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ काम करना चाहता हूं कि हम राष्ट्रीय हित के लिए अमेरिका के अंदरूनी इलाकों में हमारे इमिग्रेशन कानूनों को लागू करें.’’ केली के बयान में रैग्सडेल का जिक्र नहीं किया गया है. वह दूसरे ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें ट्रंप प्रशासन में सोमवार को निकाला गया है.
इससे पहले ट्रंप ने कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल सेली येट्स को बर्खास्त कर दिया था. उन्होंने इमिग्रेशन और शरणार्थियों संबंधी ट्रंप के शासकीय आदेश का बचाव करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्हें पद से हटाया गया है. होमैन आईसीई एनफोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशन्स (ईआरओ) के कार्यकारी सहायक निदेशक के तौर पर साल 2013 से सेवाएं दे रहे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement