Donald Trump : ट्रंप ने अभियोग को बताया 'हास्यास्पद हमला', 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में बने रहने की खाई कसम
Donald Trump News: अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे ट्रंप पर कई केस दर्ज हो चुके हैं. ट्रंप अपने समर्थकों के बीच जा-जाकर उन्हें बाइडेन सरकार के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं.
Donald Trump Vs Biden Govt: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने ऊपर लगाए गए ऐतिहासिक संघीय अभियोग को "हास्यास्पद" और "निराधार" बताया है. ट्रंप ने अमेरिका (US) के जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में रिपब्लिकन स्टेट कन्वेंशन के दौरान 2024 की चुनावी लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर भी हमला बोला.
दो महीने के भीतर दूसरा केस दर्ज होने और राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के रूप में अयोग्य ठहराए जाने की संभावना के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान अपने खिलाफ सीक्रेट्स डॉक्यूमेंट्स केस में लगाए गए 37 आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जो बाइडेन की भ्रष्ट सरकार हमारे खिलाफ राजनीतिक रूप से गंभीर कानूनी संकट पैदा करके खुद चुनावों में फायदा लेना चाहती है. ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेजों को जानबूझकर अपने पास रखने, झूठे बयान देने, न्याय में बाधा डालने जैसे आरोपों को खारिज कर दिया.
'मेरे समर्थकों को भी निशाना बना रही बाइडेन सरकार'
न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने जॉर्जिया में कहा, "उन्होंने अमेरिकी लोगों की इच्छा को विफल करने के लिए, हमारे आंदोलन को रोकने और खुद के फायदे के लिए एक के बाद एक 'विच हंट' शुरू किए हैं." इसके बाद ट्रंप ने भीड़ से कहा, "अंत में, वे मेरे पीछे नहीं, बल्कि तुम्हारे पीछे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाइडेन सरकार जो कर रही है, वो मेरे समर्थकों का हौसला तोड़ना चाहती है, इसलिए निशाना बना रही है.
'खुद को विक्टिम की तरह पेश कर रहे'
अमेरिका के कुछ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ट्रंप जिस तरह से लोगों के बीच जाकर, खुद को 'विक्टिम' की तरह पेश कर रहे हैं, वो उनकी एक सोची-समझी रणनीति है, जो उनके बढ़ते कानूनी संकटों के बावजूद 2024 के उनके नॉमिनेशन के दावों को मजबूत कर रही है. ट्रंप के खिलाफ अब तक दर्ज केसों में मार्च में न्यूयॉर्क में दायर आपराधिक आरोप भी शामिल हैं. बार-बार जांचें शुरू होने के बीच, ट्रंप ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों को अवैध ठहराने और खुद को और अपने समर्थकों को पीड़ितों के रूप में पेश करने की कोशिश की है, भले ही उन पर एक से एक गंभीर अपराधों का आरोप लगाया गया हो.