Donald Trump Twitter Account: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर एक बार फिर वापसी हो गई है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्वीट के माध्यम से इसकी घोषणा की है. मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर पर यूजर्स से यह सवाल पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए? पोल के नतीजों की बात करें तो 52 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की मांग की. वहीं 48 प्रतिशत लोग इसके खिलाफ दिखे.
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जनता ने अपना जवाब दे दिया...ट्रंप के अकाउंट को बहाल कर दिया जाएगा." इससे पहले, उन्होंने प्लेटफॉर्म के यूजर्स से यह पूछा था कि क्या पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए.
ट्विटर से क्यों हुए थे ट्रंप बैन?
चलिए अब यह भी जान लीजिए कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड क्यों किया गया था. दरअसल, 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल में दंगे हुए थे और इसके लिए एक हद तक डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना गया. दंगों में उनकी भूमिका को लेकर अमेरिका में जांच भी चल रही है. वहीं उसी दौरान वे अपने समर्थकों से ट्विटर के माध्यम से ही अधिकतर बातें किया करते थे और यही कारण रहा कि उन्हें दंगों के ठीक बाद सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया गया. तब से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अपने सोशल नेटवर्किंग ऐप ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर एक्टिव हैं.
एलन मस्क का Free Speech पर ज़ोर
गौरतलब है कि ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क फ्री स्पीच को लेकर शुरुआत से ही काफी मुखर रहे हैं. ट्विटर को खरीदने से पहले ही वे इस पर नीति स्पष्ट कर चुके थे. उनका मानना है कि ट्विटर पर हर किसी को बिना किसी डर अपनी बात रखने का हक होना चाहिए. इसी कड़ी में उन्होंने जनता से ट्रंप के अकाउंट को रिस्टोर करने को लेकर सवाल पूछा और 52 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने के लिए कहा.
एलन मस्क ने किए कई बदलाव
एलन मस्क ने ट्विटर में आते ही काफी कुछ बदल दिया है. बीते महीने उन्होंने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण किया और एक के बाद एक ऐसे फैसले लिए, जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया. फिरा चाहे वो कंपनी के टॉप मैनेजमेंट को कंपनी से निकालना हो या फिर ट्विटर में बड़े स्तर पर छंटनी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई तरह के बदलाव किए और आने वाले समय में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ट्विटर को लेकर मस्क बेहद गंभीर हैं और यह भी कह चुके हैं कि आने वाले दिनों में ट्विटर कई मूर्ख चीजें करेगा और जो काम करेंगी उन्हें रखा जाएगा वरना बदल दिया जाएगा.