डोनाल्ड ट्रंप ने पलटा जो बाइडेन का फैसला, इजरायल को मिलेंगे 2,000 पाउंड के बम
USA News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को 2,000 पाउंड के बम की आपूर्ति पर लगाई गई रोक को हटा दिया है. जो बाइडेन प्रशासन ने ये रोक लगाई थी.

USA News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने पेंटागन को आदेश दिया है कि वो इजरायल को 2,000 पाउंड के बम की आपूर्ति पर लगाई गई रोक को हटा दे. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने दी है.
जो बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिका ने मई में इजरायल को लगभग 3500 बमों की डिलीवरी रोक दी थी, जिसमें 2,000 पाउंड के विस्फोटक भी शामिल थे. जो बाइडेन प्रशासन ने यह निर्णय गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के सैन्य अभियान के दौरान घनी आबादी वाले राफा शहर में हमले को सीमित करने के लिए किया था.
इस फैसले पर खड़े हुए थे सवाल
जो बाइडेन द्वारा इस फैसले के बाद काफी ज्यादा सवाल खड़े हुए थे. उनके इस कदम से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फैसलों से खुश नहीं है. इसके बाद अमेरिका-इजरायल संबंधों में तनाव पैदा हो गया था.
एक्सियोस ने रिपोर्ट में बताया कि ट्रंप चुनाव अभियान में किए गए अपने वादों को पूरा कर रहे हैं. वो इजरायल को संघर्ष समाप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए किए गए वादों पूरा रहे हैं.
हमास-इजरायल के बीच दूसरे चरण का समझौता पूरा
इसी बीच 'अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति' (आईसीआरसी) ने कहा है कि संघर्ष विराम समझौते की शुरुआती शर्तों के तहत हमास और इजरायल के बीच कैदी-बंधक आदान-प्रदान का दूसरा चरण पूरा हो गया है. समिति ने बताया, 200 फिलिस्तीनी कैदियों और चार इजरायली बंधकों की रिहाई सहित दूसरे चरण को आईसीआरसी के कोआर्डिनेशन और रिव्यू के बाद पूरा किया गया.
आईसीआरसी एक मध्यस्थ की भूमिका में कैदियों को आदान-प्रदान को सुचारू और सुरक्षित रूप से लागू करवाया.उन्होंने बताया, इजरायली बंधकों की भलाई को प्राथमिकता देते हुए उनको सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया. वहीं, दूसरी तरफ फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायली हिरासत सेंटर से रिहा किया गया. उनके साथ आईसीआरसी के इंटरव्यू के बाद गाजा और वेस्ट बैंक ले जाया गया. इस दौरान उनकी पहचान और स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
