US election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (20 अगस्त) को घोषणा की कि अगर वह इस नवंबर में राष्ट्रपति बन जाते हैं तो वो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को कैबिनेट पद या व्हाइट हाउस में सलाहकार भूमिका दे सकते हैं. बता दें कि हाल में ही एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू किया था. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क की कारों की तारीफ की थी और कहा कि वो शानदार प्रोडक्ट बनाते हैं. 


द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मस्क ने पहले कहा था कि उन्होंने 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति जो बिडेन का समर्थन किया था  हालांकि इस बार वो ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. ट्रंप पर हुए हमले के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मैं ट्रंप का पूरी तरह से समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.' 


मस्क को कैबिनेट में जगह देने को तैयार हैं ट्रंप


रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, 'अगर वो चुनाव जीत जाते हैं तो वो इलेक्ट्रिक वाहन खरीद के लिए $7,500 के कर क्रेडिट को समाप्त करने पर विचार करेंगे. इसके अलावा वो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को कैबिनेट या सलाहकार की भूमिका भी दे सकते हैं.'


ये भी पढ़ें: US Presidential Election: कमला हैरिस और ट्रंप ने वोटरों को रिझाना किया शुरू, कर रहे एक से बढ़कर एक वादा, आप भी पढ़िए


यॉर्क, पेंसिल्वेनिया में अपने प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, 'टैक्स क्रेडिट और टैक्स इंसेंटिव अच्छा आईडिया नहीं है.' टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'वो अपने अपने कैबिनेट में जरूर जगह देंगे. वो बहुत बहुत होशियार व्यक्ति हैं.'


मास्क ने नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया 


ट्रंप के इस बयान पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है. बता दें कि फोर्ब्स के मुताबिक, मस्क इस समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.