अमेरिका कोरोना वायरस महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है- डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने कहा देश को फिर से खोलने की खातिर राज्यों के लिए दिशानिर्देश को अंतिम रूप देने के लिए बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं. गुरुवार को अर्थव्यवस्था खोलने के लिए गाइडलाइन जारी करेंगे.
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है और वह गुरुवार को अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा करेंगे.
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह स्पष्ट है कि हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है. लड़ाई जारी है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हमने नए मामलों की अधिकतम संख्या को पार कर लिया है. इन उत्साहजनक घटनाक्रमों के कारण हम देश को फिर से खोलने की खातिर राज्यों के लिए दिशानिर्देश को अंतिम रूप देने के लिए बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं."
उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दिशानिर्देशों की घोषणा करने के वक्त इस पर चर्चा करेंगे. बता दें कि कोरोना वायरस से अमेरिका में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 2400 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें
अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार, 24 घंटे में ही 2400 से ज्यादा लोगों की मौत Coronavirus World Update: दुनिया भर में संक्रमण के 83 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 24 घंटे में 7 हजार से अधिक मौत