वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार (लोकल टाइम) में डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन पर जुबानी हमला बोलते हुये कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को हैंडल करने के लिये उनके पास कोई प्लान नहीं है. ट्रप ने पूर्व उप राष्ट्रपति बिडेन की ओबामा प्रशासन के दौरान H1N1 स्वाइन फ्लू को हैंडल करने के तरीके की भी आलोचना की.


ट्रम्प ने ट्वीट में लिखा "जो बिडेन के पास कोरोना वायरस – को टेकल करने के लिए कोई प्लान नहीं है. वे H1N1 स्वाइन फ़्लू की हैंडलिंग में एक डिजास्टर थे. बिडेन के चीफ ऑफ स्टाफ का कहना है कि उनके पास कोई क्लू नहीं था. यदि वे प्रभारी होते तोअब शायद 2.2 मिलियन से अधिक लोग घातक बीमारी से मारे जाते "


पूर्व उपराष्ट्रपति बिडेन ने बार-बार ट्रंप की कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए तरीके की आलोचना की है.राष्ट्रपति की चुनाव की पहली डिबेट के दौरान बिडेन ने कोरोना वायरस महामारी पर ट्रम्प के रिस्पॉन् की स आलोचना करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति के पास कोई प्लान नहीं है और उन्होंने इसको हल्के में लिया.


अमेरिका में सबसे अधिक कोरोना केस
अमेरिका, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में पहले पायदान पर है. यहां अबतक 78 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 54 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. दुनिया में कोरोना मामलों में नंबर-2 स्थान पर पहुंच चुके भारत में हर दिन सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

दुनिया में 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 3.48 लाख कोरोना मामले, कुल 80 लाख एक्टिव केस, 2.76 करोड़ ठीक हुए


Nobel Prize 2020: अमेरिका की लुईस गल्क को मिला 2020 का साहित्य का नोबल प्राइज