डोनाल्ड ट्रंप बोले- अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर रूस की ओर से इनाम रखने की जानकारी नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर रूस की तरफ से इनाम रखे जाने की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने इस खबर को ही फर्जी बताया.
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि खुफिया अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी है कि रूसी अधिकारी गोपनीय तरीके से अफगानिस्तान में तालिबान को अमेरिकी सैनिकों की हत्या करने पर इनाम देने की पेशकश कर रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने शनिवार को एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें दावा किया गया था कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि लंबे समय से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए जारी शांति वार्ता के बीच रूसी सैन्य खुफिया इकाई गुप्त रूप से तालिबान से जुड़े आतंकवादियों को अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों सहित गठबंधन सेनाओं को निशाना बनाने पर इनाम देने की पेशकश कर रही है.
द वाशिंगटन पोस्ट, वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनएन सहित कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इसी तरह की खबर दी थी और बताया था कि ट्रंप को इस पूरे मामले से अवगत कराया गया है.
किसी ने मुझे इसकी जानकारी नहीं दी- ट्रंप
ट्रंप ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'किसी ने भी मुझे जानकारी नहीं दी है. उप राष्ट्रपति माइक पेंस या चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिडोज को कथित तौर पर अफगानिस्तान में हमारे सैनिकों पर रूसियों के हमले की जानकारी नहीं दी है. जैसा कि फर्जी खबर न्यूयॉर्क टाइम्स की तरफ से अज्ञात सूत्रों के हवाले से दी गई है.'
The Fake News @ nytimes must reveal its “anonymous” source. Bet they can’t do it, this “person” probably does not even exist! https://t.co/pdg4AjybOG
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 28, 2020
ट्रंप ने आगे कहा कि सभी इसका खंडन कर रहे हैं और हम पर कई हमले नहीं हुए हैं. ट्रंप प्रशासन के अलावा कोई रूस के प्रति इतना सख्त नहीं रहा है. उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स से सोर्स का नाम उजागर करने की मांग भी की.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली को टिड्डियों से फिलहाल मिली राहत, आगरा की ओर बढ़ा टिड्डी दल, अबतक खेती को खास नुकसान नहीं