कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए चीन की तरफ से सबसे खराब गिफ्ट है- डोनाल्ड ट्रंप
बता दें कि अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रबावित मुल्क है. ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस चीन की तरफ से सबसे खराब गिफ्ट है.
नई दिल्ली: इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. लाखों लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं. चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस ने दुनिया भर के देशों को प्रभावित किया है. अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूचि में पहले स्थान पर है. अब एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर हमला बोला है.
ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस चीन की तरफ से सबसे खराब गिफ्ट है. ट्रंप ने कहा,"हम कोरोना वायरस से होने वाले मौत के मामले में 100,000 तक पहुंचने वाले हैं. मैं उन परिवारों और दोस्तों के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करता हूं. मैं उनको प्यार देता हूं जो ऐसे वक्त में लड़े. ईश्वर आपके साथ हो.''
ट्रंप ने आगे कहा,"पूरे विश्व के लिए कोरोना वायरस चीन की तरफ से दिया गया एक बहुत बुरा उपहार है.''
सबसे ज्यादा प्रभावित देश है अमेरिका
बता दें कि कोरोना वायरस से इस वक्त अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. अमेरिका में अब तक 1,750,377 केस सामने आए हैं. इसमें 490,262 लोग बिल्कुल ठीक होकर लौट चुके हैं लेकिन 102,293 लोगों की इस महामारी ने जान ले ली है. दुनिया में इस वक्त 5,833,564 कुल कोरोना वायरस के मामले हैं. 2,526,747 लोग पूरी दुनिया में ठीक हो चुके हैं. वहीं दुनिया भर में 358,422 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है.