अमेरिका में नर्स को दी गई कोरोना की पहली वैक्सीन, ट्रंप ने ट्वीट कर दी बधाई
अमेरिका में आज कोरोना वैक्सीन का पहला टीका दिया गया. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बधाई दी.
नई दिल्ली: अमेरिका में आज कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अमेरिका और दुनिया के लोगों को बधाई दी है. न्यूयार्क में हेल्थ वर्कर को फ़ाइज़र का पहला कोराना वैक्सीन दिया गया है.
लॉन्ग आइलैंड जेविश मेडिकल सेंटर में तैनात नर्स सैंड्रा लिंडसे को लाइव टीवी पर वैक्सीन दी गई. लिंडसे ने बताया, ‘‘आज मुझे उम्मीद नजर आ रही है.’’
फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौरला ने कहा कि टीका लेने वाले पहले कुछ लोगों में वह भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘अगर टीका बनाने वाली कंपनी का सीईओ इसे लेगा तो लोगों का टीका में भरोसा बढ़ेगा.’’
First Vaccine Administered. Congratulations USA! Congratulations WORLD!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 14, 2020
बता दें कि अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके को अब तक ब्रिटेन, कनाडा, बहरीन और सिंगापुर दी है. अमेरिका ने शुक्रवार को फाइजर द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी.
इसके साथ ही अमेरिका के इतिहास में महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. कोरोना महामारी ने दुनियाभर में अब तक करीब 16 लाख लोगों की जान ली है और 7.1 करोड़ लोगों को बीमार किया है. अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मी और नर्सिंग होम के कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
फाइजर के टीके को काफी कम तापमान यानि के शून्य से करीब 94 डिग्री सेल्सियस नीचे पर रखा जा रहा है. इसके लिए फाइजर ड्राइ आइस से लैस कंटेनर और जीपीएस सेंसर का इस्तेमाल कर रहा है.