Donald Trump With Elon Musk : अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव है. चुनाव से पहले ही टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ नजर आए. दरअसल, टेस्ला के सीईओ ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का इंटरव्यू लिया था. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने मौजूदा वैश्विक हालात समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. ट्रंप ने इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपनी दोस्ती के बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भी तारीफ की. एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का जिक्र भी किया. ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव को लेकर कहा कि वह इस गेम में टॉप पर हैं. ट्रंप ने कहा कि वह अपने देश से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने एलन मस्क के एक सवाल के जवाब में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी अच्छी पटती है. वह उनका काफी सम्मान करते हैं. 


यूक्रेन युद्ध रोकने की दी थी सलाह
ट्रंप ने कहा कि मैं और पुतिन खूब बातचीत करते हैं. हमने हम यूक्रेन के बारे में भी बात की थी. ट्रंप ने दावा किया कि मैंने पुतिन को यूक्रेन पर हमला न करने की भी सलाह दी थी. वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी उन्होंने जिक्र किया. ट्रंप ने ये भी कहा कि किम जोंग उन के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं. दरअसल, एलन मस्क ने ये इंटरव्यू किया था, जिसके प्रसारण में थोड़ा टाइम लग गया. मंगलवार को हुए प्रसारण के बाद ही ये जानकारियां सामने आईं. इसमें ट्रंप ने इजरायल और हमास युद्ध को लेकर भी बातचीत की. ट्रंप ने कहा कि अगर वह अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो इजरायल पर हमला नहीं होता. ईरान को लेकर कहा कि जब वो राष्ट्रपति थे, तब उन्हें मालूम था कि ईरान घिरा हुआ है. वो जब राष्ट्रपति थे तो ईरान टूट चुका था. उनके पास आतंकवाद के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन ये सारी अव्यवस्थाएं जो बाइडेन के प्रशासन में होने लगीं.


इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक रैली में हुए हमले का भी जिक्र किया. ट्रंप ने खुद पर हुई गोलीबारी को याद किया. उन्होंने कहा कि मुझे अचानक पता चला कि ये गोली थीण् फिर मुझे एहसास हुआ कि मुझे कान पर गोली लगी है, जो लोग ईश्वर में विश्वास नहीं करते, मुझे लगता है कि उन्हें विश्वास करना शुरू कर देना चाहिए. बता दें कि एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर एक शूटर ने हमला किया था, जिसमें ट्रंप बाल बाल बचे थे, इसके बाद से ट्रंप की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी.