राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ट्वीट, कहा-अमेरिका में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है.दुनिया में 55 लाख कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्वीट किया कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट आ रही है. ट्रंप का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा एक लाख पहुंचने वाला है.
ट्रंप ने ट्वीट किया, “देश भर में मामले, संख्या और मौत में गिरावट आ रही है.” इससे कुछ दिन पहले व्हाइट हाउस की अधिकारी डॉ डेबोराह बर्क्स ने कहा था कि अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Cases, numbers and deaths are going down all over the Country!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 24, 2020
चीन ने दुनिया में छोड़ा कोरोना वायरस- अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि चीन ने विश्व भर में घातक कोरोना वायरस छोड़ा है और बीजिंग ने इसे छिपाने की कोशिश बड़े स्तर पर की है. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बार-बार संदेह व्यक्त किया है कि वुहान में पहली बार पाया गया कोरोना वायरस चीन की किसी प्रयोगशाला से निकला था.
सीबीएस न्यूज के टॉकशो 'फेस द नेशन' में ओ ब्रायन ने कहा, ''यह चीन द्वारा छोड़ा गया वायरस था. इसे छिपाया गया था और किसी दिन इसे एचबीओ पर उसी प्रकार दिखाया जाएगा जैसे चेर्नोबिल दिखाया गया था.'' जारी है कोरोना का कोहराम बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 96,505 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 2,826 का इजाफा हो गया. जबकि इससे एक दिन पहले 4,183 लोगों की मौत हुई थी.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 55 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 46 हजार 434 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 22 लाख 99 हजार 345 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 41 लाख है.
ये भी पढ़ें-
देश में दो महीने बाद आज शुरू हुईं घरेलू उड़ान सेवा, सुबह पौने 5 बजे दिल्ली से पुणे गई पहली फ्लाइट