डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- फेफड़ों में थोड़ा बहुत संक्रमण था, अब नहीं बचा कोरोना का कोई लक्षण
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एनबीसी पर टाउन हॉल की तर्ज पर हुए कार्यक्रम के दौरान यह बात कही.
![डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- फेफड़ों में थोड़ा बहुत संक्रमण था, अब नहीं बचा कोरोना का कोई लक्षण Donald Trump says There was a lot of infection in the lungs, there is no symptom of corona left now डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- फेफड़ों में थोड़ा बहुत संक्रमण था, अब नहीं बचा कोरोना का कोई लक्षण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/16225049/trump-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण का अब कोई लक्षण नहीं बचा है. हालांकि ट्रंप ने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो फेफड़ों में 'थोड़ा बहुत संक्रमण' था.
ट्रंप ने गुरुवार को एनबीसी पर टाउन हॉल की तर्ज पर हुए कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. वह बिना मास्क मंच पर बैठे हुए थे जबकि उसी मंच पर कई लोग एक दूसरे से दूरी बनाए हुए मास्क लगाकर बैठे थे. उनके प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने इसी समय एक ऐसे ही कार्यक्रम में दूसरे टीवी नेटवर्क पर शिरकत की.
‘मास्क पहनने वाले हमेशा ही संक्रमित रहते हैं' राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो लोग चेहरे पर मास्क पहनते हैं वे ‘‘हर समय’’ कोरोना वायरस से संक्रमित रहते हैं. हालांकि उनके इस दावे के पीछे कोई साक्ष्य नहीं है. मियामी में बीते दिन एनबीसी न्यूज के टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने यह दावा किया.
राष्ट्रपति से 26 सितंबर को व्हाइट हाउस में बड़े पैमाने पर हुए एक कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछा गया था जिसके बारे में माना जाता है कि वह संक्रमण का स्रोत रहा और उसमें शामिल होने वाले कई मेहमान कोविड-19 से पीड़ित हुए. कार्यक्रम में शामिल होने वाले ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहने थे. संक्रमित होने वाले लोगों में खुद राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया शामिल हैं.
राष्ट्रपति स्वयं कभी-कभार ही मास्क पहनते हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें मास्क से कोई दिक्कत नहीं हालांकि इसके बाद दावा किया कि ‘‘मास्क पहनने वाले लोग इससे (संक्रमण) हर वक्त पीड़ित रहते हैं. ’’
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)