ह्यूस्टनः ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ रैली को संबोधित करने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि वह और उनके ‘मित्र’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छा समय बिताएंगे. मोदी ने कहा कि वह भी इस मुलाकात को लेकर आशान्वित हैं. ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘अपने मित्र के साथ ह्यूस्टन में रहूंगा. टेक्सास में काफी अच्छा दिन रहेगा.’’
अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह काफी अच्छा दिन रहेगा. आपसे जल्द ही मुलाकात को लेकर आशान्वित हूं.’’
इससे पहले, ह्यूस्टन रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ह्यूस्टन जा रहे हैं और लोगों से भरे विशाल स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे.’’ रैली में वह और मोदी 50 हजार से अधिक भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी) पूछा कि क्या मैं उनके साथ आ सकता हूं और मैंने स्वीकार कर लिया और हम वहां अच्छा समय बिताएंगे.’’ ट्रंप ने यह भी कहा, ‘‘सुना है वहां भारी भीड़ होगी.’’
टेक्सास इंडिया फोरम की तरफ से आयोजित ‘साझे सपने, उज्ज्वल भविष्य’ में अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों के शानदार योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा और इसमें अमेरिका और भारत के बीच मजबूत और लंबी साझीदारी पर चर्चा की जाएगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा. करीब 90 मिनट के इस रंगारंग कार्यक्रम में टेक्सास और अमेरिका भर से करीब 400 कलाकारों ने भाग लिया.
हाउडी मोदी' इवेंट में शिरकत करने के बाद इमरान खान से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप
Howdy Modi: अमेरिकी सीनेटर बोले- 'हमें गर्व है कि भारत हमारा दोस्त है', दिखी PM मोदी की धमक