यह माना जा रहा था कि ट्रंप अपना पुराना एंड्रॉयड फोन छोड़ चुके हैं और सरकार की ओर से प्रदान किया गया एक नया और सुरक्षित फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार वह पिछले हफ्ते वाशिंगटन आने के बाद भी ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए अपना पुराना एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं.
रिपोर्ट में कल कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति एक असुरक्षित निजी उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह चिंता की बात है कि अपना पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की उनकी इच्छा उन्हें और राष्ट्र को सुरक्षा खतरों से दोचार करा सकती है.’’ अखबार ने कहा कि ट्रंप अपने पुराने एंड्रॉयड फोन का उपयोग फोन काल करने के लिए नहीं, बल्कि ट्विटर के लिए कर रहे हैं. यह साफ नहीं है कि उनके उस फोन में क्या सुरक्षा उपाय किए गए हैं और उससे डेटा चोरी होने का उनके ट्विटर एकाउंट में दखल का कितना खतरा है.