Donald Trump Surrender: संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सोमवार (3 अप्रैल) को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में बयान जारी कर सकते हैं. इसके साथ ही उनके कोर्ट में पेश होने की भी उम्मीद है. न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले उनके लंबे समय तक फिक्सर माइकल कोहेन की तरफ से एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए गुप्त पैसे के भुगतान में शामिल होने के लिए आपराधिक आरोपों पर दोषी ठहराया था.
सीएनएन के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के वकील ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्वेच्छा से न्यूयॉर्क कानून प्रवर्तन के सामने आत्मसमर्पण करेंगे और कानूनी चुनौतियों का सामना करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, मैनहैटन आपराधिक अदालत में पेश होने से पहले ट्रंप सोमवार को न्यूयॉर्क जा सकते हैं. ट्रंप अपने पाम बीच एस्टेट मार-ए-लागो में रहेंगे और यही पर वह टिप्पणी भी करेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डोनाल्ड ट्रंप के आत्मसमर्पण में किसी तरह की कोई चूक न हो इसे लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. न्यूयॉर्क शहर की पुलिस ने ट्रंप टॉवर के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगा दी है. इसके साथ ही मैनहैटन क्रिमिनल कोर्ट के पास की सड़कों को भी ब्लॉक कर दिया गया है. ट्रंप इस तरह के आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं.
कौन हैं स्टॉर्मी डेनियल्स
डोनाल्ड ट्रंप पर एडल्ट फिल्मों की स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को चुपके से पैसे देने का आरोप लगा है. स्टॉर्मी डेनियल्स अश्लील फिल्मों की स्टार हैं, जो दावा करती है कि वे डोनाल्ड ट्रंप के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है. एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने अपनी किताब 'फुल डिस्क्लोजर' में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. डेनियल्स के अनुसार, उनकी ट्रंप से पहली मुलाकात जुलाई 2006 में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. इसके बाद काफी समय तक दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा.
ये भी पढ़ें:
Bill Gates Self-Driving: सेल्फ ड्राइविंग कार में बैठे बिल गेट्स, बोले- कंप्यूटर गेम के...