Melania Autobiography: डोनाल्ड ट्रंप पहले से ही किताबों को कम पढ़ने के लिए जाने जाते हैं. ट्रंप ने अब स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा लिखी गई आगामी संस्मरण पुस्तक नहीं पढ़ी है, जो जल्द ही प्रकाशित होने वाली है. एक चुनावी भाषण के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने मजाकिया अंदाज में स्वीकार किया कि उन्हें मेलानिया की किताब के बारे में गहरी जानकारी नहीं है. फिलहाल, ट्रंप मेलानिया की किताब का प्रचार करते नजर आए, उन्होंने रैली के दौरान लोगों से इस किताब को खरीदने के लिए भी कहा. 


दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने अपनी आत्मकथा लिखी है, जिसका शीर्षक 'मेलानिया' है. यह किताब आगामी 8 अक्टूबर को बाजार में आने वाली है. ट्रंप की पत्नी मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान से इस बार काफी अलग नजर आ रही हैं. वह अपनी नई किताब का पूरी लगन से प्रचार कर रही हैं. इस बीच ट्रंप को यह कहते हुए सुना गया कि 'बाहर जाओ और मेलानिया की किताब ले आओ. उसने अभी-अभी एक किताब लिखी है. मुझे उम्मीद है कि उसने मेरे बारे में अच्छी बातें कही होंगी- मुझे नहीं पता कि उसमें क्या लिखा है, मैं बहुत व्यस्त हूं.'


डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से क्या कहा?
यूनियनडेल न्यूयॉर्क में एक चुनावी भाषण के दौरान ट्रंप एक और हत्या के प्रयास से बचकर हाल ही में आए थे. इस दौरान वह अपने प्रशंसकों और MAGA समर्थकों के साथ बाहर घूमते देखे गए. उन्होंने मजाक में कहा, 'मेलानिया ने अभी-अभी मेलानिया नामक एक किताब लिखी है. बाहर जाकर इसे खरीदो, यह बहुत बढ़िया है. अगर वह मेरे बारे में बुरी बातें कहती हैं, तो मैं आप सभी को फोन करके कहूंगा कि इसे मत खरीदो, इसे हटा दो.'


मॉडलिंग के लिए नग्न तस्वीरें खिंचवा चुकी हैं मेलानिया
साल 2000 में GQ मैगजीन के कवर के लिए मेलानिया ने डोनाल्ड ट्रंप के स्वामित्व वाले जेट पर नग्न तस्वीरें खिंचवाईं थी. इससे पहले 1995 में उन्होंने मॉडलिंग जॉब के हिस्से के रूप में कुछ अन्य लोगों के साथ एक फ्रांसीसी वयस्क पत्रिका के लिए नग्न तस्वीरें खिंचवाई थीं. वहीं एक प्रचार वीडियो में मेलानिया ने नग्न मॉडलिंग करने के अपने फैसले का बचाव भी किया था. उन्होंने तर्क दिया कि समाज को मानव शरीर की सुंदरता की सराहना करना जारी रखना चाहिए.


यह भी पढ़ेंः लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए